
शगुफ्ता शीरीन
रायपुर। विधानसभा में आज रायपुर में कल तेलीबांधा में खालिस्तान समर्थको द्वारा निकाली गई रैली की गूंज हुई। शून्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष ,भाजपा विधायक अजय चंद्राकर , बृजमोहन अग्रवाल और अन्य विधायकों ने कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की । इसके अग्राह्य होने के बाद विपक्षी सदस्यों ने शोरशराबा किया और सदन कि कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्रवाई दुबारा शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया कि प्रदेश में जो भी खालिस्तान समर्थको के समर्थन में रैली निकाली गई। उसके फुटेज देखे जा रहे है ।राज्य सरकार ऐसे किसी भी देश विरोधी कार्यों को करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी । मुख्यमंत्री के बयान को सर्वसम्मति से विधानसभा का प्रस्ताव लेने की मांग विपक्ष के विधायक अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने की। मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी विपक्ष की भावना के मुताबिक मुख्यमंत्री के बयान को प्रस्ताव के रूप में लेने का समर्थन किया । विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने भी पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की सहमति से मुख्यमंत्री के बयान को प्रस्ताव के रूप में लेने की घोषणा की । और छत्तीसगढ़ विधानसभा ने सर्वसम्मति से खालिस्तान समर्थको का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया ।