छत्तीसगढ़: दुर्ग में सर्राफा व्यापारी की हत्या के आरोप में उप्र से चार लोग गिरफ्तार

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या और लूट के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले के अमलेश्वर गांव में सर्राफा व्यापारी सुरेंद्र कुमार सोनी (52) की गोली मारकर हत्या और लूट के मामले में चार आरोपियों बिहार के गया जिले के निवासी सौरभ कुमार ंिसह (24), उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के निवासी अभय कुमार भारती (18), छपरा जिले के निवासी आलोक कुमार यादव (18) और मुजफ्फरपुर जिले के निवासी अभिषेक कुमार झा (30)को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को जानकारी मिली थी कि दो व्यक्ति अमलेश्वर गांव के तिरंगा चौक स्थित समृद्धि ज्वेलर्स पहुंचे और संचालक सोनी से जेवर देखने लगे। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद उन्होंने सोनी के साथ मारपीट की और बाद में देसी कट्टे से लगातार गोलीबारी कर सोनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद बदमाश दुकान में रखे आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायल सोनी को रायपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और प्रारंभिक जांच के दौरान जब दुकान का सीसीटीवी फुटेज देखा तब जानकारी मिली कि आरोपियों में से एक व्यक्ति का दायां हाथ कटा हुआ है और उसने बाएं हाथ से सोनी पर गोलीबारी की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से देसी कट्टे के तीन खोखे बरामद किये और रायपुर में आरोपियों की मोटरसाइकिल भी बरामद की जिसमें झारखंड का नंबर लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली और जानकारी मिली कि इस घटना में कुल चार आरोपी शामिल थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के भागने वाले संभावित रास्तों और टोल नाकों में लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की तब जानकारी मिली वे एक कार से वाराणसी की ओर गये हैं। उन्होंने बताया कि बाद में छत्तीसगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस की मदद से सभी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने उनसे सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक अभिषेक झा को 2021 में हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पेशी के दौरान वह अदालत से फरार हो गया था और तब से पुलिस को उसकी तलाश थी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपियों ने कुछ स्थानीय लोगों की भी मदद ली थी। पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेगी।

  • Related Posts

    CM योगी को जान से मार डालने की धमकी देने वाली फातिमा मुंबई में गिरफ्तार

    मुंबई पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय महिला को हिरासत में…

    रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 5 नवंबर को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे से*

      *मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों से निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित रहकर ईवीएम कमीशनिंग प्रक्रिया के अवलोकन की अपील की* रायपुर 3 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत विधानसभा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *