रायपुर, 6 फरवरी 2021/सरगुजा जिले के मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले महोत्सव में गढ़कलेवा के माध्यम से 15 प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिलेंगे। मंच के पास ही गढ़कलेवा के लिए रसोई एवं भंडार गृह का निर्माण किया जा रहा है। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभागीय स्टाल, सामूहिक विवाह तथा एडवेंचर स्पोटर्स आदि का आयोजन किया जाएगा।
संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने महोत्सव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। महोत्सव में मुख्य मंच के पीछे विशिष्ट कलाकारों के लिए ग्रीन रूम तथा डाइनिंग रूम महिला तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग तैयार हो रहा है। महोत्सव के दौरान नागरिकों के बैठक व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की व्यवस्था, प्रवेश एवं निर्गम द्वार बनाए जा रहे हैं। महोत्सव में विभागीय स्टाल लगाया जाएगा। जलाशय के किनारे विकसित की जा रही गार्डन में फूलदार एवं शो के पौधे रोपे गए हैं।