रायपुर: शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च रायपुर पहुंची। स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का किया गया स्वागत। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने थामा टॉर्च। इसके बाद टॉर्च डीडीयू सभागृह पहुंची, जहां थिप्से ने सीएम भूपेश बघेल को सौंपा इस मौके पर सीएम बघेल ने प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज के टेबल पर कुछ चाले भी चली। अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया। विटेंज कार में निकली टॉर्च रिले।
न्यौता भोजन से जिले के ढाई लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना धमतरी । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में न्योता भोजन का आयोजन किया जाता है। जिले…