मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्मित ग्रामीण औद्योगिक पार्क का किया वर्चुअल लोकार्पण जिले के 14 मल्टी एक्टिविटी सेंटर भी हुए लोकार्पित

रीपा गौठान से ग्रामीण उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल
मल्टी एक्टिविटी के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं बनेंगी उद्यमी-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा 


रायगढ़, 26 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में नवनिर्मित मल्टीएक्टिविटी सेंटरों का लोकार्पण किया। जिसमें रायगढ़ जिले के ग्राम तरडा गौठान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वर्चुअल माध्यम से रायगढ़ जिले के 14 मल्टीएक्टिविटी केन्द्रों का भी लोकार्पण किया। जिसमें पश्चिम पण्डरीपानी, डोंगीतराई, मिलूपारा, तमनार, बैहामुड़ा, ढोरम, सूपा, तरडा, भूपदेवपुर एवं बोतल्दा, कोड़ासिया, मूकडेगा, बरतापाली, दुर्गापुर शामिल है। जिनमें पैकेजिंग, फेब्रिकेशन, मुर्रा मिल, प्रोसेसिंग यूनिट, ईट निर्माण, हैण्डलूम, दोना-पत्तल, पेवर ब्लाक जैसे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाएगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए जिला अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने तरडा गांव के सभी ग्रामीणों एवं समूह की महिलाओं को रीपा गोठान के उद्घाटन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश भर में रीपा-गोठानों का निर्माण किया जा रहा है। गोठान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित होगी और निश्चित तौर पर महिलाएं आगे बढ़ेगी। इससे तरड़ा गांव के साथ-साथ विकासखंड का नाम रोशन होगा।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि रीपा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आजीविका संवर्धन करना है, जिसके तहत गोधन न्याय योजना प्रारंभ किया गया था। जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाएं समूह  के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट निर्माण कर आय अर्जित कर रही है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा रीपा गौठान का उद्घाटन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक विकास होगा और  वहां की महिलाएं उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनायेगी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि रीपा गौठान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रस्तावित है, इससे निश्चित तौर महिलाओं को फायदा मिलेगा।
सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि गौठान में बेकरी यूनिट, फेब्रिकेशन यूनिट, संबलपुरी वस्त्रालय, पेपर कप यूनिट, मशरूम उत्पादन, वीडियोग्राफी, सीएससी सेंटर, ग्रीन दोना पत्तल यूनिट संचालित की जाएगी। उद्यमियों को रीपा गौठानों में बिजली, पानी, सड़क जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण उद्यमिता के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुशील भोय, उपाध्यक्ष श्री गोपी चौधरी, जनपद सदस्य श्री खीरसागर पाइक, सरपंच मायावती पटेल, अध्यक्ष गोठान समिति श्री रूपलाल पटेल, श्री वीरेन्द्र भोय, श्री भुनेश्वर साव, श्री आशीष गुप्ता, सीईओ जनपद श्री महेश पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

प्रगतिशील छग सतनामी समाज के 1442  मतदाता 29 जून को करेंगे प्रदेश पदाधिकारियों चुनाव

प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व प्रवक्ता के पद पर होगा चुनाव कोषाध्यक्ष, सहसचिव, महिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी सहित 15 कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित रायपुर ,13 जून 2025/प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज…

Read more

मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा श्रमिकों के 31 मेधावी बच्चों को 2-2 लाख की प्रोत्साहन राशि

*निर्माण श्रमिकों के खाते में 19.71 करोड़ रूपए की राशि की जाएगी अंतरित* *न्यू सर्किट हॉउस, रायपुर में 15 जून को होगा कार्यक्रम* रायपुर, 13 जून 2025/ मुख्यमंत्री नोनी बाबू…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

प्रगतिशील छग सतनामी समाज के 1442  मतदाता 29 जून को करेंगे प्रदेश पदाधिकारियों चुनाव

प्रगतिशील छग सतनामी समाज के 1442  मतदाता 29 जून को करेंगे प्रदेश पदाधिकारियों चुनाव

मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा श्रमिकों के 31 मेधावी बच्चों को 2-2 लाख की प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा श्रमिकों के 31 मेधावी बच्चों को 2-2 लाख की प्रोत्साहन राशि

विश्व रक्तदाता दिवस पर विशेष –

जनजातीय समुदाय के लिए 15 जून से राज्य में विशेष अभियान

जनजातीय समुदाय के लिए 15 जून से राज्य में विशेष अभियान

शिक्षा और स्वास्थ्य के समन्वय से संवरेंगे बच्चों के भविष्य

शिक्षा और स्वास्थ्य के समन्वय से संवरेंगे बच्चों के भविष्य

छत्तीसगढ़ में सीबीजी प्लांट स्थापना के लिए 100 करोड़ का निवेश, रायपुर में हुआ त्रिपक्षीय समझौता

छत्तीसगढ़ में सीबीजी प्लांट स्थापना के लिए 100 करोड़ का निवेश, रायपुर में हुआ त्रिपक्षीय समझौता