
रायगढ़। राष्ट्रीय सिंधी मंच (रजि) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र में सिंधी समुदाय के इष्ट देव श्री झूलेलाल जी के जन्मदिवस चेट्री चंड्र पर सामान्य अवकाश की घोषणा का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया है। राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सपना कुकरेजा ,कार्यवाहक अध्यक्ष महेश रोहरा तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरा मोटवानी ने कहा कि सिंधी समुदाय की यह मांग लंबे लंबे समय से चली आ रही थी।
सिंधी समाज के जागरूक नागरिकों ने विभिन्न प्लेटफार्म से छत्तीसगढ़ शासन एवं महामहीम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए सदैव इस मांग को रखा था कि उनके इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मदिवस पर अवकाश घोषित किया जावे। हालांकि पूरे देश के सिंधी समाज ने यह मांग केंद्रीय शासन से भी समय-समय पर की है ताकि पूरे देश में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा सके परंतु अभी तक केंद्रीय शासन ने इस ओर कोई संज्ञान नहीं लिया है। जबकि तीन राज्यों ने पूर्व में ही अवकाश घोषित कर दिया था। इस बार संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मांग को पूरा करते हुए सामान्य अवकाश घोषित किया है। जिसका हम हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम से पूरे विश्व में मनाया जाता है, सिंधी समुदाय के लिए आज से ही नववर्ष का प्रारंभ भी होता है यह दिन सिंधी समाज के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण दिवस है राष्ट्रीय सिंधी मंच (रजि)

के पदाधिकारियों ने देश के समस्त नागरिकों को इस शुभ दिन की बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।