Thursday, April 18

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम करप में आयोजित कोसरिया मरार (पटेल) समाज के महासम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

143 करोड़ 92 लाख रूपये के 95 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

उत्तर बस्तर कांकेर 18 मार्च 2023 :- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 19 मार्च को कांकेर जिले के ग्राम करप में आयोजित कोसरिया मरार (पटेल) समाज के महासम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा 143 करोड़ 92 लाख रूपये के 95 विभिन्न कार्यां का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जायेगा, इनमें 110 करोड़ 15 लाख रूपये के 76 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 33 करोड़ 77 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम करप में आयोजित कार्यक्रम में 110 करोड़ 15 लाख रूपये के 76 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा, जिसमें नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत साल्हेभाट-सारण्डा मार्ग के 1/4 किलोमीटर पर कंक नाला में उच्च स्तरीय सेतुमय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के लिए 05 करोड़ 89 लाख 90 हजार रूपये, मावलीपारा-मांडाभर्री-बांगाबारी मार्ग के 4/2 किलोमीटर पर कुकरेल नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य हेतु 07 करोड़ 19 लाख 35 हजार रूपये, ग्राम कुम्हानखार-झुलनातेन्दु मार्ग पर 1/2 एवं 2/4 किलोमीटर में कुकरेल नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य हेतु 05 करोड़ 96 लाख 42 हजार रूपये,  लेण्डारा-ठेमा मार्ग पर 1/6 किलोमीटर पर जामपानी नाला एवं 2/10 किलोमीटर पर बंजारा नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य हेतु 05 करोड़ 38 लाख 23 हजार रूपये, बांसपतर से तिरियापानी मार्ग के 1/10, 4/6, 6/6, 9/8 एवं 8/10 किलोमीटर पर टूरी नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य हेतु 21 करोड़ 03 लाख 77 हजार रूपये, ग्राम सारवण्डी-मावलीपारा मार्ग पर 2/2 किलोमीटर पर झुरानाला में उच्च स्तरीय सेतु निर्माण कार्य हेतु 02 करोड़ 27 लाख 73 हजार रूपये, आंखीहर्रा-कोचवाही मार्ग के 3/6 किलोमीटर पर नागबेल नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य हेतु 03 करोड़ 41 लाख 76 हजार रूपये का भूमिपूजन किया जायेगा। इसी प्रकार कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बागोडार में टी 02 अलबेलापारा से बागोडार सड़क निर्माण कार्य के लिए 03 करोड़ 70 लाख 32 हजार रूपये, टी 01 माकड़ीखूना से नारा मार्ग में सड़क निर्माण कार्य हेतु 04 करोड़ 50 लाख 49 हजार रूपये, एमआरएल 03  नांदनमारा से कोकपुर मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के लिए 01 करोड़ 85 लाख 01 हजार रूपये, टी 04 मरकाटोला से कोलियारी मार्ग सड़क निर्माण कार्य हेतु 05 करोड़ 35 लाख 36 हजार रूपये, भैराडीह में एनीकट निर्माण कार्य 02 करोड़ 41 लाख 78 हजार रूपये, धनेलीकन्हार एनीकट निर्माण कार्य 02 करोड़ 58 लाख 67 हजार रूपये, दुधावा-बिरगुड़ी मार्ग के 1 से 12/2, 11.20 किलोमीटर के मजबूतीकरण कार्य 07 करोड़ 95 लाख 14 हजार रूपये, माकड़ी से संबलपुर मार्ग किलोमीटर 7/8 से 16/8 एवं 20/6 से 22 कुल 11.80 किलोमीटर के मजबूतीकरण कार्य 08 करोड़ 98 लाख 69 हजार रूपये, दुधावा मार्ग के किलोमीटर 1 से 09 किलोमीटर तक मजबूतीकरण कार्य 06 करोड़ 95 लाख 82 हजार रूपये, साल्हेभाट से किरगापाटी मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य 02 करोड़ 25 लाख 61 हजार रूपये, ईको लर्निंग सेंटर दुधावा का विस्तारीकरण कार्य हेतु 01 करोड़ रूपये, ग्राम पंचायत नाथियानवागांव में मुख्य मार्ग से एकीकृत सुविधा केन्द्र तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य 17 लाख 38 हजार रूपये, कुलगांव में सीसी सड़क एवं शेड निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, कोदागांव से पंडरीपानी मार्ग पर सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, पोटगांव में पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य 07 लाख 13 हजार रूपये, बेवरती में सामुदायिक भवन से तालाब मार्ग तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य 05 लाख 25 हजार रूपये, पंडित विश्णुप्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुर में किचन शेड एवं नाली निर्माण कार्य 06 लाख 28 हजार रूपये तथा गौठान स्थल पीढ़ापाल में पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य 06 लाख 90 हजार रूपये का भूमिपूजन किया जायेगा।
इसी प्रकार नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बादल के हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 20 लाख रूपये, नावडबरी में डबरी से बाजार चौंक तक 370 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य 13 लाख 25 हजार रूपये, रिसेवाड़ा के वार्ड क्रमांक-01 में पीपल चौक से तालाब तक 220 मीटर सीसी सड़क निर्माण 06 लाख रूपये, ग्राम पंचायत अभनपुर के पेन्ड्रावन में चबूतरा एवं टीना शेड निर्माण कार्य 09 लाख 45 हजार रूपये, घोटियावाही में टीना शेड निर्माण कार्य 05 लाख रूपये, मावलीपारा में हल्बा समाज भवन के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05 लाख रूपये एवं कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मोहपुर के डोमाहर्रा सुरेली, कापसी, माकड़ीखूना, मुरागांव, पुसावंड में आवर्ती चराई क्षेत्र में मल्टी एक्टीविटी विकास कार्य हेतु 10-10 लाख रूपये तथा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जामगांव, चनार, बादल, बिरनपुर, सांईमुण्डा, बासनवाही के कोटलभट्टी, डंवरखार में आवर्ती चराई क्षेत्र मल्टी एक्टीविटी विकास कार्य लागत 10-10 लाख रूपये, अमोड़ा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नवीन शाखा भवन निर्माण कार्य 40 लाख रूपये एवं अमोड़ा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नवीन शाखा संचालन हेतु सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कार्य 06 लाख 07 हजार रूपये, थानाबोड़ी में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य 31 लाख 33 हजार रूपये, मरकाटोला में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य हेतु 31 लाख 33 हजार रूपये तथा पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कांकेर में नाली एवं आहाता निर्माण कार्य हेतु 09 लाख 66 हजार रूपये, नगरपालिका कांकेर में किसान हाट के लिए 02 करोड़ 30 लाख 45 हजार रूपये, गांधी ग्राम कुलगांव में 900 वॉट क्षमता के 09 मीटर 02 नग सोलर हाई मास्क संयंत्र स्थापना लागत 11 लाख 08 हजार 400 रूपये, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांकेर के परिसर में स्थित पुराने बालक छात्रावास भवन का उन्नयन कार्य 42 लाख रूपये, कांकेर में वर्मी कम्पोस्ट की गुण नियंत्रण हेतु प्रयोगशाला का सुदृढ़ीकरण एवं स्थापना कार्य 40 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक-06 संजय नगर में डांग तालाब सौंदर्यीकरण कार्य 25 लाख रूपये तथा गौठान में 20 नग वर्मी पिट सह शेड निर्माण कार्य 07 लाख 84 हजार रूपये, कांकेर में 07 नग नवीन आर.सी.सी. नाली तथा सीसी सड़क एवं कम्पोस्ट शेड निर्माण कार्य 01 करोड़ 71 लाख 56 हजार रूपये, कोमलदेव क्लब के सामने चौक में आदिवासियों के हिरासत एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन तथा परीक्षण हेतु सुखदेव पातर के प्रतिमा स्थापना के लिए 10 लाख रूपये का भूमिपूजन किया जायेगा।
नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डोमपदर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुरना के गोड़पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत जुनवानी के रामपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05 लाख रूपये, बांसपत्तर के तिरियारपानी में सामुदायिक भवन के सामने टीना शेड निर्माण 05 लाख रूपये, प्री-मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास नरहरपुर में भवन मरम्मत हेतु 05 लाख रूपये, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास दुधावा के भवन मरम्मत 05 लाख 10 हजार रूपये, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कांकेर भवन मरम्मत 08 लाख रूपये, गोंडवाना समाज भीरावाही में किचन सह भोजनालय कक्ष निर्माण के लिए 49 लाख 44 हजार रूपये, जिला मुख्यालय कांकेर में राजपूत क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन  10 लाख रूपये, राजस्थानी समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, कण्ड्रा समाज कांकेर सामाजिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख रूपये, डडसेना समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, कुम्हार समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, सिंधी समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य 15 लाख रूपये, देवार समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख रूपये, गोस्वामी समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, कर्मा सामुदायिक भवन निर्माण काय 10 लाख रूपये और ग्राम घोटिया में 20 लाख रूपये की लागत से पारधी समाज के सामाजिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा।


 इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 33 करोड़ 77 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा, जिसमें जिला चिकित्सालय कांकेर में एम.आर.आई मशीन की स्थापना के लिए 11 करोड़ 54 लाख रूपये, कुम्हानखार से झुलनातेन्दु मार्ग में 7.40 किलोमीटर लंबाई के सड़क निर्माण कार्य हेतु 05 करोड़ 20 लाख 82 हजार रूपये, जामगांव से डब्बीपानी मार्ग में 2.41 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु 77 लाख 82 हजार रूपये, दबेना-डुड़ूमबाहरा-बादल मार्ग में 9.08 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु 02 करोड़ 15 लाख 22 हजार रूपये, कन्हनपुरी से अमोड़ा मार्ग में 08 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु 04 करोड़ 17 लाख 01 हजार रूपये, अमोड़ा से झलियामारी मार्ग में लंबाई 7.50 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु 03 करोड़ 70 लाख 50 हजार रूपये, सारवण्डी से मावलीपारा मार्ग में 09 किलोमीटर लंबाई सड़क निर्माण कार्य के लिए 05 करोड़ 23 लाख 98 हजार रूपये, कोदागांव गौठान में पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य हेतु 07 लाख 06 हजार रूपये, शीतला मंदिर दसपुर में देवगुड़ी निर्माण, फेसिंग एवं हैण्डपंप खनन कार्य हेतु 05 लाख 50 हजार रूपये, मावली माता मंदिर में देवगुड़ी निर्माण, फेसिंग एवं हैण्डपंप खनन कार्य हेतु 05 लाख 50 हजार रूपये, कुलगांव में भगतसिंह घर से चरण घर तक गोवर्धन 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 07 लाख 55 हजार रूपये, मालगांव में देवराम घर से प्राथमिक शाला छोटेपारा तक 300 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 09 लाख 78 हजार रूपये, सिंगारभाट में बिन्नु सलाम घर से संतनेताम घर तक 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 06 लाख रूपये, शासकीय जिला चिकित्सालय कांकेर में एसीपी कार्य हेतु 08 लाख 68 हजार रूपये, नवीन कन्य आवासीय विद्यालय परिसर सरोना में आहाता निमार्ण कार्य हेतु 08 लाख 45 हजार रूपये, धनोरा के भीमाडीह में साहू घर से उमेश घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 07 लाख 61 हजार रूपये, सारवण्डी में अमित पोल्ट्री फार्म से मुक्तिधाम मार्ग तक 2.0 मीटर स्पान पुलिया निर्माण कार्य हेतु 06 लाख 64 हजार रूपये, बादल में गांधी चौक से नीचेपारा तक 500 मीटर सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 14 लाख 41 हजार रूपये और गोंडवाना समाज भवन भीरावाही में 02 नग हाई मास्क लाईट स्थापना हेतु 10 लाख रूपये का लोकार्पण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *