भोपाल ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैतूल जिले के रानीपुर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरने की घटना में दो मजदूरों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैतूल जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दुर्घटना में दिवंगतों की आत्मा को शांति देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। साथ ही शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की भी प्रार्थना की है।