
नागरिकों ने अपने जन्म-दिन पर रोपे पौधे
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सुश्री सोनम चौहान ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। उनके पिता श्री प्रेम सिंह चौहान तथा माता श्रीमती मिथिलेश चौहान साथ थी। ग्वालियर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री गौरव किशोर मिश्रा ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। श्री अरुण भदौरिया तथा श्री आशीष मिश्रा पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। सामाजिक कार्यकर्ता श्री शेखर श्रीवास्तव ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनकी पत्नी श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, पुत्र श्री समर्थ और पुत्री कुमारी नव्या श्रीवास्तव साथ थे।