भोपाल : शनिवार, नवम्बर 26, 2022,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध पत्रकार तथा लेखक स्व. श्री राजकुमार केसवानी की जयंती पर उनके परिवारजन तथा परिचितों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में पौध-रोपण किया। स्वदेश टी.वी.न्यूज चैनल की सुश्री सांध्वी मिश्रा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जंगल जलेबी (विलायती ईमली), टिकोमा और सारिका इंडिका के पौधे रोपे। पौध-रोपण में श्री रौनक केसवानी, सुश्री सुनीता केसवानी, सुश्री जिज्ञासा गायकवाड़ और श्री मनीष समंदर शामिल हुए। श्री कुलभूषण सक्सेना, श्री सुधीर सक्सेना, सुश्री संध्या सक्सेना, सुश्री पूर्वा सक्सेना, श्री मयंक और श्री सुजीत सक्सेना ने भी पौध-रोपण किया।