Thursday, October 10

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दुर्ग में आयोजित पोला उत्सव में होंगे शामिल

*किसान उत्सव और बैल दौड़ का होगा आयोजन*

रायपुर, 01 सितम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कल सोमवार को दुर्ग जिले में आयोजित पोला उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल और विधायक श्री किरण देव विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में किसान उत्सव और सांस्कृतिक बैल दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन सहित पूर्व विधायक श्री लालचन्द बाफना व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री जितेन्द्र वर्मा और श्री महेश शर्मा विशेष रूप से शामिल होंगे।
शास्त्री नवयुवक मंडल मंडियापार दुर्ग, छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *