जल जगार महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान

धमतरी 04 अक्टूबर 2024/ जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 5 एवं 6 अक्टूबर को जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ समारोह में 5 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत के तहत बिरेतरा सरपंच श्रीमती उषा साहू, भेण्डरी सरपंच श्री प्रीतराम देवांगन, स्वच्छता शुल्क संग्रहण के लिए मेघा सरपंच श्री शंकरलाल साहू और ग्रीन आर्मी स्वच्छाग्रही श्रीमती सुलोचना सोनी का सम्मान किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सांकरा सरपंच श्रीमती शशि ध्रुव, श्री अरूण सार्वा और श्री बालप्रसाद/श्री रामसिंग और लखपति दीदी योजना के हितग्राही पोटियाडीह की श्रीमती संतोषी हिरवानी का मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान किया जाएगा। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कौहाबाहरा सरपंच श्री शिवप्रसाद नेताम, जिला अध्यक्ष कमार समाज श्री बुधलाल नेताम, सर्कल अध्यक्ष चंदनपुर श्री मयाराम नेताम और एनआरएलएम बिहान के तहत नवदुर्गा स्व सहायता समूह रींवागहन की सदस्य श्रीमती शशि कौशल का सम्मान किया जाएगा।

वन विभाग की ओर से वनधन विकास अंतर्गत हर्बल प्रोडक्ट निर्माण प्रसंस्करण केन्द्र दुगली के तहत सांकरा की जय मां वैष्णी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी मरकाम, उद्योग विभाग की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लोहरसी के राजमिस्त्री संघ अध्यक्ष श्री तिलक देवांगन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन रेट्रोफिटिंग ’’हर घर जल’’ प्रमाण पत्र रूद्री सरपंच श्रीमती अनिता यादव और जल बहिनी श्रीमती महेश्वरी साहू का सम्मान किया जाएगा। खाद्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत भोयना की श्रीमती हिमोती कमार, कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत परसतराई के किसान श्री कृतम साहू का सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
श्रम विभाग की ओर से मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत अछोटा के प्रियंका महार, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत कन्हारपुरी के तेजेन्द्र कंवर, सफाई कर्मकार योजना के तहत पोटियाडीह की श्रीमती सोहद्रा बाई और उद्यानिकी विभाग की ओर से हर्बल नर्सरी एवं औषधी पौध तैयार करने के लिए बेन्द्रानवागांव के श्रीमती देवला पाल और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पाहंदा के श्री भानु कमार, पोषण ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी कुरूद श्रीमती अर्चना सोरी, प्रधानपाठक चोरभट्ठी श्रीमती कुंती बाई साहू, शिक्षक श्री लक्ष्मीनाथ कौर और छात्र योगेश कुमार साहू का सम्मान किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण माह कार्यक्रम के तहत कंडेल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंगूरी रैदास, आयुर्वेद विभाग की ओर से सुप्रजा कार्यक्रम के तहत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रेमा सिंह, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत गोकुलपुर धमतरी की मितानिन श्रीमती माधुरी साहू तथा शिक्षा विभाग की ओर से सहायक शिक्षक श्री राकेश कुमार चन्द्राकर और सुश्री कहकशां ताज का सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

Related Posts

युवा उत्सव का अर्थ युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करना है-विधायक सिहावा अंबिका मरकाम

नगरी में आयोजित किया गया विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव धमतरी 06 दिसम्बर 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी…

विष्णु के सुशासन और मोदी की गारंटी में प्रदेश में हो रहा है लगातार विकास कार्य : मंत्री जायसवाल

मरवाही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 3 करोड़ और जिला चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ रूपए की घोषणा 43.10 करोड़ रुपए की लागत के 37 कार्यों का हुआ भूमिपूजन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *