मुख्यमंत्री जी ऐसे कौन लोग है जो भगवा धारण कर वसूली कर रहे – शुभम कुमार नाग

कांकेर। मुख्यमंत्री के विवादित ब्यान पर विहिप बजरंग दल के विभाग संयोजक शुभम कुमार नाग ने प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निसाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का इस तरह हिन्दू विरोधी बयान राज्य के महत्वपूर्ण पद पर बैठकर बोलना बिलकुल भी शोभा नहीं देता आपके पिता द्वारा भी भगवान राम पर कई प्रकार टिप्पणी की गयी अब आपके द्वारा बजरंगबली को आराध्य मानने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता को गुंडा कहना, वसूलीबाज कहना ये काफ़ी शर्मनाक है। आप राजनितिक फायदे के लिये इस तरह की बयान बाजी करेंगे हिन्दू समाज ने आपसे इस तरह की आपेक्षा नहीं की थी, हाँ मै बजरंगी हुँ लेकिन मै गुंडा नहीं, ना ही मै वसूली बाज हु,ँ आपका ये बयान चौकाने वाला है, उकसाने वाला ह,ै दुखी करने वाला है, भगवा जिसकी उतपत्ती भगवान शब्द से हुई है, भगवा जिसे भगवान राम ने, श्री कृष्ण ने, अर्जुन ने, शिवाजी महराज ने, महाराणा प्रताप ने, धारण किया था और वीरता के प्रतीक के रूप मे अपने रथ पर लगाया था, जो भगवा देश के भव्य मंदिरो मे लहरा रहा है। जिसे साधु संत भी धारण करते हैं, जिसे एक आम मनुष्य भी धारण करके गौरव की अनुभूति करता है, अपने आपको भगवान के करीब पाता है, हिन्दू धर्म के प्रति उसका लगाव बढ़ता है, वो सेवा कार्य मे लगता है, ऐसे व्यक्ति को आप गुंडा कह रहे है, आप बताइये मुख्यमंत्री जी ऐसे कौन लोग है जो भगवा धारण कर वसूली कर रहे और आप अभी तक क्या कर रहे है, कितने लोगो पर आपने कार्यवाही करवाई क्या बजरंगी हनुमान चालीसा पढ़ते है, वो गुंडे होते है, जो गौ माता के रक्षा करते है वो गुंडे होते है, जो प्राचीन मंदिरो की रक्षा के लियें लगे होते है वो गुंडे होते है, जो सनातन को जीवत रखने मे तन मन धन समर्पित करते है वो गुंडे है, तो साधु कौन है आपके इस तरह का बयान से सम्पूर्ण हिन्दू समाज सम्पूर्ण हिन्दू संगठन आक्रोषित है। भूपेश बघेल जी इस राजनितिक तथ्य से ना देखे तो मै पूछना चाहता हुँ, आपसे भगवा धारण करने वाले गुंडे है तो वो कौन है जिनके ऊपर ईडी के बड़ी बड़ी रेड पड रही है, वो आपके बड़े बड़े अधिकारी जिनके घरो से कई करोड़ रूपये बेसुमार सम्पत्ति सोने ज्योरात मिल रही, ये राजनीतीक विषय नहीं है। परन्तु पीड़ा हुई इस बयान से पुरे देश मे भगवा वस्त्र धारण करने वाले को आज भी आग्रह करते है आपसे की इस बात पर खेद प्रकट कर दीजिये अगर आपका मानना है, मुख्यमंत्री जी की जो भगवा धारण करने वाले, मंदिरो की रक्षा करने वाले, सनातन की राह पर चलने वाले, गौ माता को तस्करो से बचाने वाले, लव जिहाद से बहन बेटियों को बचाने वाले, गांव गांव तक बच्चो को निशुल्क पढ़ाई करवाने वाले, वृद्धाआश्रम चलाने वाले अगर गुंडे है, तो हमें मंजूर है आपके इस बयान का जवाब बजरंग दल देगा सम्पूर्ण हिन्दू समाज देगा ये आक्रोषित हिन्दू संगठन शांत प्रिय तो है परन्तु इस तरह का लांछन कदापि स्वीकार नहीं किया जायेगा। ये लड़ाई विचारधारा की है हम सीधे लड़ने को तैयार है आप उपयोग कर लीजिये अपने शासन प्रशासन का हमारे साथ श्री राम जी है, हनुमान जी है।

Related Posts

सुशासन से छत्तीसगढ़ ने पकड़ी विकास की रफ्तार

  0 आलेख-पंकज गुप्ता, संयुक्त संचालक जनसंपर्क* इस राज्योत्सव पर छत्तीसगढ़ 24 वर्ष का हो गया। युवा छत्तीसगढ़ पिछले 10 महीने के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में…

राज्य के विकास की नब्ज पर साय सरकार की मजबूत पकड़

  0 आलेख- पवन गुप्ता, संयुक्त संचालक जनसंपर्क छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *