रायगढ़, 14 नवम्बर 2022/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश श्रीवास्तव के निर्देशन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चक्रधर बाल सदन की बालिकाओं तथा चक्रधर हायर सेकेण्डरी स्कूल के बालक-बालिकाओं को न्यायालय का विजिट करवाया गया। जहां बच्चों को न्यायालय की कार्यवाही की सामान्य जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को न्यायालय के भ्रमण के पश्चात जिला न्यायालय के सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ-साथ, जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ जहां सभी बच्चों को न्यायाधीशगण द्वारा बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई। साथ ही बच्चों की न्यायालय एवं कानून संबंधी जिज्ञासाओं का न्यायाधीशों द्वारा समाधान किया गया। बच्चों ने बताया की उन्हें पहली बार न्यायालय को देखने जानने का अवसर मिला है।
अब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंपों पर भी होगी वाहनों की प्रदूषण जांच : परिवहन विभाग और पेट्रोलियम कंपनियों के बीच बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
रायपुर 07 फरवरी 2025/ पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए छत्तीसगढ़ में अब पेट्रोल पम्पों पर वाहनों की प्रदूषण जांच के सेंटर (पीयूसी) स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए…