जगदलपुर 28 नवम्बर 2024/ सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं में एक महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन। छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बस्तर जिले के 543 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है।
विकासखण्ड बकावंड के ग्राम करितगांव में जल जीवन मिशन योजना की लाभार्थी चिताय बघेल ने कहा कि घर में नल कनेकशन मिल जाने से उसे और उसके परिजनों को बहुत लाभ मिला है। चिताय ने बताया कि मैं 55 बरस की हूं, बचपन से शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण (प्राकृतिक बौनापन) लोग उसे एक बित्ता कह कर पुकारते हंै। अब तो अपना असली नाम ही भूल गई हूं। वह अपने माता पिता के घर में रह रही हैं उनके दो भाई थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, भाईयों के बच्चों के साथ रह रही हैं। उन्होंने बताया कि हाथ पैर छोटे-छोटे होने के कारण बचपन से लोग मेरा मजाक उड़ाते थे जिसके कारण पढ़ाई नहीं कर पाई। सरकार द्वारा दिव्यांगता पेंशन के तहत पांच सौ रुपए मिलता है। मेरा कद सामान्य नहीं होने के कारण घर से दूर बोरिंग से पानी लाने में मुझे तकलीफ होती थी, एक हाथ जमीन में रखकर छोटे से बर्तन में पानी लाती थी। रुआंसी आँखों के साथ चिताय बताती हैं कि अब मेरे घर में नल कनेक्शन से पानी आ रहा है। पानी लाने की तकलीफ से मुझे राहत मिली तो लगा दुनिया की सबसे बड़ी खुशी मुझे मिल गई है, मेरे आंगन में पानी देने के लिए सरकार का बहुत-बहुत आभार, धन्यवाद।
ज्ञात हो कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के हिसाब से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अलावा स्कूल, आश्रम-छात्रावास, उपस्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है।