जगदलपुर, 16 नवम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग के द्वारा ’क्षितिज-अपार संभावनाए’ के अंतर्गत जिले के दिव्यांग मेघावी छात्र-छात्राओं के लिए माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2021-22 के तहत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने किया जाएगा। उत्तीर्ण दिव्यांगों की एकीकृत प्रावीण्य सूची प्राप्त कर तैयार किया गया है। जिसका प्रकाशन कार्यालय जिला पंचायत जिला बस्तर के सूचना पटल पर किया गया है।
प्रावीण्य सूची के संबंध में किसी भी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दावा आपत्ति हो तो 28 नवम्बर को दोपहर 03 बजे तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में कार्यालय उप संचालक, समाज कल्याण, जगदलपुर, जिला बस्तर में पंजीकृत डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति का विचार नहीं किया जाएगा।
स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर महिला उद्यमी रजिया
जगदलपुर, 11 दिसम्बर 2024/ जगदलपुर शहर के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली शेख रजिया अपने हुनर और मेहनत के दम पर आज एक सफल महिला उद्यमी हैं…