
CM Yogi Adityanath खड्डा में हेलीपैड पर हेलीकाप्टर उतरने के बाद सीएम कार द्वारा करीब एक किमी का रास्ता तय कर नव निर्मित तहसील भवन पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री यहां विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
खड्डा, (IMNB)। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को खड्डा आएंगे। कार्यक्रम को लेकर कस्बा की सफाई के साथ पंडाल, मंच, हेलीपैड बनकर तैयार है। चार हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड के समीप सेफ रूम बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल श्रीगांधी किसान इंटर कालेज तक सड़क का निर्माण पूरा हो गया।
दो दिन में बनी पक्की सड़क
मुख्य सड़क से तहसील कार्यालय तक पक्की सड़क दो दिन में ही बना दी गई। हेलीपैड से तहसील और कार्यक्रम स्थल तक सड़क की पटरियों की विधिवत सफाई की गई है। तहसील भवन को बेहतर ढंग से सजाया गया है। परिसर में पौधरोपण कर ट्री-गार्ड लगाए गए हैं।
खड्डा-पडरौना मार्ग पर मठिया गांव के समीप बैरिकेडिंग
पडरौना-खड्डा मार्ग के किनारे नगर पंचायत के मुख्य गेट के समीप हेलीपैड बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को सुबह नौ बजे से सीएम के जाने तक मठिया गांव के सामने बैरिकेडिंग रहेगी। इधर से खड्डा कस्बा तक कोई गाड़ी नहीं जा पाएगी। पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर बनी सड़क से बंजारीपट्टी होते हुए खड्डा तक आवागमन होगा। दूसरा मार्ग करदह गांव होते हुए कस्बा में जाया जा सकेगा।
डीएम, एसपी ने लिया जायजा
जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, विधायक विवेकानंद पांडेय, विधायक मनीष जायसवाल ने मंच व पंडाल का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम देवीदयाल वर्मा, एएसपी रितेश सिंह, एडीएम न्यायिक उपमा पांडेय, हाटा एसडीएम वरुण पांडेय, कसया एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, अपर एसडीएम व्यास उमराव, एसडीएम कप्तानगंज मोहम्मद जफर, एसडीएम तमकुहीराज विकास चंद, सीओ संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम स्थल श्रीगांधी किसान इंटर कालेज तक जाने-आने के लिए सिनेमा रोड से तीन, पश्चिम तरफ से दो रास्ते बनाए गए हैं। पूरब की तरफ से एक वीआइपी मार्ग बनाया गया है। वाहनों को खड़ा करने के लिए काली मंदिर के मैदान, ब्लाक परिसर, श्रीगांधी इंटर कालेज, जूनियर हाईस्कूल सोहरौना को अस्थाई पार्किंग स्थल बनाया गया है। वहां से तक पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक जाना पड़ेगा।