कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने किया मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर 05 दिसम्बर 2022 :- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री सुमीत अग्रवाल ने आज शाम को निरीक्षण का मतदान केन्द्रों में पहुंचे मतदान दलों से बातचीत कर  निर्वाचन तैयारियों एवं सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने मतदान दलों को समझाईश देते हुए कहा कि मतदान शुरू होने के पूर्व मॉकपोल करायें तथा उसके बाद सीआरसी करना न भूलें और मतदान समाप्ति के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के क्लोज बटन को अवश्य दबायें।


कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और निटर्निंंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल द्वारा आज भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक-125 प्राथमिक शाला कुर्री, मतदान क्रमांक-87 प्राथमिक शाला मुल्ला, मतदान क्रमांक-80 प्राथमिक शाला पिच्चेकट्टा, मतदान क्रमांक-88 प्राथमिक शाला चौगेल, मतदान क्रमांक-185 प्राथमिक शाला कराठी,  मतदान क्रमांक-47 प्राथमिक शाला धनगुडरा, मतदान क्रमांक-43 प्राथमिक शाला बोगर, मतदान क्रमांक-75 पूर्व माध्यमिक शाला संबलपुर एवं केन्द्र क्रमांक-74 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-100 पूर्व माध्यमिक शाला रानवाही, मतदान केन्द्र क्रमांक-181 प्राथमिक शाला किशनपुरी, मतदान केन्द्र क्रमांक-134 प्राथमिक शाला पुरी, मतदान केन्द्र क्रमांक-135 प्राथमिक शाला कहाड़गोंदी, मतदान केन्द्र क्रमांक-190 ( आदर्श मतदान केन्द्र) प्राथमिक शाला सिरसिदा, मतदान केन्द्र क्रमांक-200 शासकीस कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चारामा (संगवारी मतदान केन्द्र) तथा मतदान केन्द्र क्रमांक-243 एवं 244 प्राथमिक शाला लखनुपरी का निरीक्षण किया जाकर मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का अवलोकन किया गया तथा मतदान दलों से बातचीत कर निर्वाचन तैयारियों एवं मतदान केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चारामा राकेश गोलछा, जनपद सीईओ चारामा जी.एस बढ़ई एवं तहसीलदार भानुप्रतापपुर सुरेन्द्र कुमार उर्वशा भी मौजूद थे।

Related Posts

बागबाहरा जंगल से रेस्क्यू कर सफेद पूंछ वाले बीमार गिद्ध की बचाई गई जान

नंदनवन जंगल सफारी में 1 माह तक चला इलाज इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर 1100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए अब गिद्ध पहुंचा गुजरात के सूरत…

श्री रामलला दर्शन निकले दर्शनार्थी, सांसद चिंतामणि महाराज ने हरि झंडी दिखा कर ट्रेन को किया रवाना

अब तक संभाग के चार हजार से ज्यादा दर्शनार्थियों को मिल चुका श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य अम्बिकापुर । श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत सोमवार को सरगुजा संभाग के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *