कलेक्टर ने महिला समूह से खरीदा वाशिंग पाउडर, सदस्यों ने कहा धन्यवाद सर

कलेक्टर पहंुचे थे ग्राम भरेंगा में पीडीएस दुकान के निरीक्षण पर

रायपुर 20 जून 2024/ ग्राम भरेंगा में उजाला महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य आज प्रसन्न हो उठंीं। जब वे कलेक्टर डॉ गौरव सिंह से उनकी मुलाकात हुई। कलेक्टर वहां उचित मूल्य के दुकान का निरीक्षण के लिए पहंुचे थे। समूह की महिलाओं ने उनके द्वारा बनाई गई वाशिंग पाउडर दिखाई जिससे कलेक्टर ने इनके द्वारा बनाएं गए उत्पाद की सराहना की और उसी समय नगद देकर वाशिंग पाउडर की खरीदी की। महिलाओं ने प्रसन्न होकर कलेक्टर को धन्यवाद दिया।

कलेक्टर वहां उचित मूल्य की दुकान भी गए और चावल, शक्कर और नमक के वितरण की जानकारी ली। वहां मौके पर ग्रामीणों ने पटवारी और पंचायत सचिव की शिकायत की। जिसपर कलेक्टर ने दोनो कर्मचारियों को नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित होने और जनता के कार्यों को प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही वहीं पर मकान के आगे पानी भरने की समस्या बताई, जिसपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप उपस्थित थे।

Related Posts

बीजेपी संगठन मंत्री अजय जामवाल से मिले कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष, योजना का नाम यथावत रखने की मांग

  रायपुर ।डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलने से नाराज कुर्मी समाज ने अपनी भावनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री अजय जामवाल से मुलाकात की।…

”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद -मनहरण घनाक्षरी राम भक्त हनुमान

राम-राम मुख नाम, बसे प्रभु आठों याम, ऐसे हनुमान जी के, साथ रघुनाथ हैं। अलौकिक तेज पुंज,राम-राम की है गूंज, चरणों में राम जी के, झुके सदा माथ हैं। ‘सुषमा’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *