सेवानिवृत्ति के साथ ही शत-प्रतिशत शासकीय सेवकों को पीपीओ जारी करने होगी पहल – कलेक्टर हरिस एस

सेवानिवृत्त हुए 12 शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने दिया पेंशन प्राधिकार पत्र

जगदलपुर 30 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समारोह में कहा कि शासन की पहल से प्रत्येक माह सेवानिवृत्त हो रहे जिले के शासकीय सेवकों को उनकी शासकीय सेवाकाल के समाप्ति के समय पर ही पीपीओ जारी करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। आगामी दिनों में सेवानिवृत्ति दिवस पर ही शत-प्रतिशत सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ प्रदान करने हेतु हरसंभव पहल की जाएगी। प्रशासन की कोशिश है कि सेवानिवृत्ति के साथ ही सम्बंधित शासकीय सेवकों को लंबे समय तक शासकीय सेवा के परिश्रम का सभी स्वत्वों का समय पर भुगतान किया जाए। उन्होंने लम्बी अवधि तक शासकीय दायित्व निभाने और जनसेवा करने तथा शासन-प्रशासन का सहयोग देने के उपरांत सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई दी।

कलेक्टर ने बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में माह अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पुष्पमाला एवं शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए। वहीं इन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय सोनवानी ने बताया कि सितंबर माह में सेवानिवृत्त 20 शासकीय सेवकों में से 12 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र जारी की गई है। शेष सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के प्रकरणों में जल्द कार्यवाही पूर्ण कर पीपीओ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आगामी माह अन्य स्वत्वों के भुगतान के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सेवानिवृत्ति दिवस पर ही सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ प्रदान करने सहित सम्मानित किए जाने की पहल को सराहनीय प्रयास निरूपित किया। इस दौरान जिला कोषालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और सेवानिवृत्त शासकीय सेवक मौजूद थे।

  • Related Posts

    भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा प्रशिक्षण

    जगदलपुर । भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2024 का लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण पुरूष उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित…

    मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

    जगदलपुर । मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत सभी वर्गों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण मॉड्यूल एम्प्लाएबल स्किल (एमईएस) कोर्सेस के अंतर्गत सहायक इलेक्ट्रीशियन एवं ऑटोमेटिक सर्विस टेक्नीशियन (वाहन रिपेयर) ट्रेड में कक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *