Friday, October 4

कलेक्टर ने बैठक लेकर की लंबित कार्यों की समीक्षा

कहा- अधिकारी सभी लंबित कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें

कांकेर। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न समस्याओं से संबधित आवेदनों और लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि वे लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

कलेक्टर ने आज सुबह 10 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभागवार विभिन्न विषयों पर कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी हेतु पीडीएस बारदाने के एकत्रीकरण कार्य की जानकारी ली और बारदाने के भंडारण के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरआईडीएफ के तहत जिले के विभिन्न गोदाम निर्माण कार्यों की जानकारी ली और नोडल अधिकारी सीसीबी को लंबित निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एनएच के अधिकारी से नंदनमारा में निर्माणाधीन पुल के निर्माण की भी जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके अलावा बैठक में उन्होंने पेयजल की समस्या के निराकरण, स्कूल मरम्मत कार्यों की प्रगति, जिले में स्थापित सोलर पंपों के सत्यापन कार्य सहित आवास निर्माण की स्थिति, जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में बिजली बिल की बकाया राशि के भुगतान की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वन मण्डाधिकारी श्री हेमचंद पहारे, एडीएम श्री एस. अहिरवार, श्री बीएस उईके एवं श्री जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल सहित सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *