पीसी पीएनडीटी के संबंध में कलेक्टर ने नर्सिंग होम संचालकों की ली बैठक

कलेक्टर के सख्त निर्देश, एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक लेकर पीसी पीएनडीटी (प्री-कॉन्सेप्शन और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक) नर्सिंग होम एक्ट के तहत काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सरगुजा में गिरते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरगुजा के बेहतर भविष्य की बागडोर आज के हाथ में है। हमें आज ही इसे लेकर सतर्क होना होगा। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक्ट के दायरे में काम नहीं करने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
सीएमएचओ डॉ पीएस मार्को ने जिले में लिंगानुपात की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल से नवंबर 2024 तक जन्म के समय लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 943 महिलाएं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में 39 नर्सिंग होम हैं। बैठक में कलेक्टर ने अनुपस्थितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी, इसे ध्यान रखें। आने वाले समय में नर्सिंग होम के औचक निरीक्षण किए जाएंगे और किसी तरह की लापरवाही या उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

  • Related Posts

    नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में हुआ स्वैच्छिक  रक्तदान  शिविर का आयोजन

    अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2024/ नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम कमिश्नर श्री डी.एन. कश्यप ने रक्तदान कर शिविर को शुरुआत की।…

    सचिव सह आयुक्त आबकारी विभाग श्रीमती आर शंगीता ने ली संभाग स्तरीय बैठक

    जिलों को राजस्व लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देश, आबकारी एवं पुलिस की टीम समन्वय के साथ सुरक्षा, निगरानी और गश्त का काम करें अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2024/ सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमती…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *