अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक लेकर पीसी पीएनडीटी (प्री-कॉन्सेप्शन और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक) नर्सिंग होम एक्ट के तहत काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सरगुजा में गिरते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरगुजा के बेहतर भविष्य की बागडोर आज के हाथ में है। हमें आज ही इसे लेकर सतर्क होना होगा। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक्ट के दायरे में काम नहीं करने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्यवाही होगी।
सीएमएचओ डॉ पीएस मार्को ने जिले में लिंगानुपात की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल से नवंबर 2024 तक जन्म के समय लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 943 महिलाएं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में 39 नर्सिंग होम हैं। बैठक में कलेक्टर ने अनुपस्थितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी, इसे ध्यान रखें। आने वाले समय में नर्सिंग होम के औचक निरीक्षण किए जाएंगे और किसी तरह की लापरवाही या उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
कलेक्टर के सख्त निर्देश, एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही