Monday, September 16

भूमि का अधिकार अभिलेख में दर्ज रकबा एवं वर्तमान राजस्व अभिलेख में दर्ज रकबे में भिन्नता होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने लिया तत्काल संज्ञान

कलेक्टर ने जांच के लिए संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम और अधीक्षक भू-अभिलेख की संयुक्त टीम गठित की

कवर्धा, 30 सितम्बर 2023। एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में कवर्धा अनुविभाग अंतर्गत कवर्धा निवेश क्षेत्र में खसरा नम्बर 273, 274, 275, 278, 165 263, 177, 72, 269,280 की भूमि का अधिकार अभिलेख में दर्ज रकबा एवं वर्तमान राजस्व अभिलेख में दर्ज रकबे में भिन्नता होने बताया गया। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कोड़ो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा एवं अधीक्षक भू-अभिलेख श्री भूपेन्द्र ताण्डेकर की संयुक्त टीम गठित किया गया है। गठित टीम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा द्वारा त्वरित प्रकरण दर्ज कर आवेदक शिकायतकर्ता एवं उक्त खसरा नम्बर के समस्त खातेदारों को नोटिस जारी कर आहूत किया गया तथा समस्त खसरा नम्बरों का विस्तृत सीमांकन एवं उक्त खसरा नम्बरों की विगत 20 वर्षों से की गई खरीदी-बिक्री एवं वर्तमान मे कितने-कितने रकबे पर किस-किस खातेदार द्वारा काबिज किया गया है, इसकी विस्तृत जांच के लिए 03 राजस्व निरीक्षक एवं 05 पटवारियों का संयुक्त टीम लगाई गई है। जो 15 दिवस के भीतर अपना रिपोर्ट कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त जांच टीम को प्रस्तुत करेंगें। उक्त खसरा नम्बरों का विगत् 20 वर्षो से लगातार खरीदी-बिक्री हुई है। जिसका गहन जांच पश्चात् ही वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *