– पौधरोपण के साथ देखभाल एवं सुरक्षा भी जरूरी – कलेक्टर
राजनांदगांव 28 जून 2024। जिले को हरा-भरा बनाये रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए विभिन्न संस्थानों को जिम्मेदारी भी सौंपी भी जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैंकर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक है और इसके लिए सभी को मिलकर संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा बैंकर्स को उन स्थानों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी, जहां पौधरोपण के लिए स्थान रिक्त है। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण के लिए रिक्त स्थानों पर पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल एवं सुरक्षा की भी आवश्यकता है। बैंकर्स द्वारा लगभग 10 हजार पौधरोपण करने की सहमति दी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर श्री सर्वेन्द्र मलिक सहित अन्य अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित थे।
सर्जिकल ब्लेड की आपूर्ति से संबंधित प्रकरण पर सीजीएमएससी का खंडन
रायपुर 11 जुलाई 2025/ यह छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) के संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया संस्थानों में यह दर्शाया गया है कि महासमुंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल…
Read more