कलेक्टर ने ली धान खरीदी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारयों की बैठक

नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों करते रहें सतत निगरानी – कलेक्टर
राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। शासन की सर्वोच्च वाली योजना कृषक उन्नति योजना के तहत जिले के किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। किसानों से उनके उपार्जित धान स्थापित धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यमों से खरीदा जा रहा है। इसके लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो सतत रूप से इन केन्द्रों की निगरानी कर धान खरीदी व्यवस्था को सुचारू बनाए हुए हैं। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों की सतत निगरानी करने के साथ उपार्जित धान का विधिवत भौतिक सत्यापन करते रहें। उपार्जन केन्द्र में खरीदे गए धान के स्टेक का सप्ताह में कम से कम दो बार विधिवत गिनती कर लें। इसके अलावा समय-समय पर धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए उपलब्ध व्यवस्था का भी अवलोकन करते रहें। कलेक्टर के कहा कि कोचियों, बिचौलियों द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों में किसी भी तरह से धान बिक्री के लिए नहीं आना चाहिए, इसके लिए नोडल अधिकारी सतर्क रहने के साथ ही निरंतर निगरानी करते रहें।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि नोडल अधिकारी किसानों का धान रकबा समर्पण का कार्य भी कराते रहें। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों के भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी वहां उपलब्ध कराए गए बारदाने एवं अन्य स्टॉक का भी सत्यापन करें। उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत राज्य शासन द्वारा जिले के 96 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से 14 नवम्बर 2024 से धान खरीदी की जा रही है। किसान टोकन तुंहर हाथ ऑनलाईन एप के माध्यम से टोकन प्राप्त कर रहे हैं। जिले में 96 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। जिले में कुल 1 लाख 32 हजार 468 किसानों का पंजीयन हुआ है। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी, खाद्य विभाग के अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    बीमा सखी बनी 31 लखपति दीदियां

    बीमा सखी बनने 60 लखपति दीदियों को दिया गया आवश्यक मार्गदर्शन राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में बीमा सखी…

    ग्राम चिखलाकसा में 60 लीटर महुआ शराब एवं 50 किलो महुआ लाहन किया गया जप्त

    राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *