
जगदलपुर। राष्ट्रीय नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिला एवं विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान के अंतर्गत चयनित 6-6 प्रमुख परफॉर्मेंस सूचकांक को आगामी तीन माह (जुलाई से सितंबर ) में पूर्णता करने के लिए और संपूर्णता अभियान के भव्य, शुभारंभ हेतु राष्ट्रीय स्तर पर समस्त आकांक्षी जिले एवं विकासखंड के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया था। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आकांक्षी जिले एवं विकासखंड अंतर्गत आने वाले सभी 12 लक्ष्यगत सूचकांक को जुलाई से सितंबर में सैचुरेट करने संबंधी विस्तृत चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ संपूर्णता अभियान के द्वारा सभी लक्ष्यगत सूचकों को सैचुरेट करने के संबंध में समीक्षा की गई। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चतुर्वेदी, महिला एवं बाल विकास से जिला कार्यक्रम अधिकारी अरुण पांडे, सीईओ जनपद पंचायत तोकापाल श्री बिरेंद्र बहादुर, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत सीईओ जिला पंचायत श्री सर्वे ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत चयनित इंडिकेटर स्वाइल हेल्थ कार्ड निर्माण के तहत मृदा परीक्षण प्रयोगशाला संग्रहित मृदा नमूनों के परीक्षण कर कार्ड बनाने की प्रगति का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को तय समय पर कार्य पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।