https://youtu.be/rjuAhyJFaM0 भानुप्रतापपुर ,शिवसेना द्वारा देश एवं प्रदेश के किसानों एवं छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को उनका हक और अधिकार रोजगार दिलाने हेतु देवरी (महाराष्ट्र,) से रायपुर तक दो दिवसीय,( किसान बेरोजगार मोर्चा )19 जनवरी को मां दुर्गेश्वरी देवी मंदिर देवरी में पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया ।जिसका नेतृत्व शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार द्वारा किया जा रहा है देवरी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एवं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश एवं प्रदेश के किसान छले जा रहे हैं एक तरफ केंद्र की सरकार द्वारा किसानों के ऊपर लादे गए केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर एवं देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं आंदोलन कर रहे हैं इसआंदोलन में कई किसानों की मौत हो चुकी है पर केंद्र की कुंभकर्ण भाजपा सरकार की नींद कब खुलेगी यह समझ में नहीं आ रही है केंद्र की भाजपा सरकार और कितने किसानों की जान लेना चाह रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि किसानों के बिल में संशोधन करते हुए किसान संगठनों की वाजिब बातों को मानना चाहिए ।दूसरी तरफ प्रदेश में किसानों के मुद्दे पर सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार द्वारा भी अपनी गलत किसान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश में किसानों की हालत अत्यंत दयनीय है प्रदेश के किसान सोसाइटी के अनियमितता एवं सरकार की अव्यवस्था के कारण अभी तक अपना पूरा धान नहीं विक्रय नहीं कर पाए हैं प्रदेश के किसानों के सामने भी यही स्थिति है अब आगे आने वाले समय में अगर उनका धान नहीं बिकता है तो उनकी भी भूखों मरने की स्थिति हो जाएगी ।.
इसी तरह प्रदेश में निरंतर छत्तीसगढ़िया बेरोजगारों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़िया बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोई भी ठोस प्रयास नहीं कर रही है जिस कारण से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अन्य प्रदेशों में जाकर शोषित हो रहे हैं नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि शिवसेना पूरे देश भर में किसानों के हक और अधिकार दिलाने हेतु किसानों के साथ खड़ी है एवं छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार जो कि बेरोजगार विरोधी है किसान विरोधी है जिसका शिवसेना विरोध करती है छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को छत्तीसगढ़ में उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए सरकार से मांग करती है शिवसेना सरकार से कहती है कि प्रदेश की सरकार अपने संसाधनों से प्रदेश में इतने रोजगार पैदा करें कि प्रदेश के बेरोजगारों को बाहर जाकर शोषित ना होना पड़े आगे नुक्कड़ सभा को शिवसेना प्रदेश सचिव शंकर चैनानी, खेमलाल महला ने भी सभा को संबोधित किया । सभा में महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के हजारों सैनिक उपस्थित थे। राजेश कुमार शिवसेना