
रायपुर : राजधानी में देर रात एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव की संदिग्ध हालत में शव मिला है। मृतक का नाम बबलू रजा है। मृतक की लाश शहर के आर्च ब्रिज पर मिली है, लाश से कुछ ही कदम पर मृतक की स्कूटी भी पाई गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची हुई, जो शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया ।
बबलू रजा रायपुर सर्किट हाउस में मौजूद था,वहा से 7 से 8 बजे के करीब अपनी स्कूटी से निकला था। हैरानी वाली बात ये हैं कि मृतक बबलू रजा के शव के कुछ दूरी पर उसकी स्कूटी और एक युवक लहू-लुहान स्थिति में मिला जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल में मिली स्कुटी में किसी तरह के टूटफूट के निशान नहीं पाए गए है। पुलिस इस मामले को हत्या और दुर्घटना दोनों स्थिति से जोड़कर जांच शुरू कर दी है।