अम्बिकापुर । चिराग परियोजना अंतर्गत विकासखंड लुण्ड्रा के 40 उद्यानिकी मित्रों का प्रथम चरण का 05 दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र अजीरमा, अंबिकापुर में गत दिवस समापन हुआ। इस प्रशिक्षण की शुरूआत 05 दिसंबर से हुई थी।
प्रशिक्षण का शुभारंभ संयुक्त संचालक कृषि श्री यशवंत सिंह केराम, उप संचालक कृषि श्री पीएस दीवान, राजमोहनी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर के मृदा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके पालीवाल, और कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ राजेश चौकसे की उपस्थिति में हुआ। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र डॉ राजेश चौकसे एवं उप संचालक उद्यान श्री जयपाल सिंह मरावी उपस्थित रहे।
वर्तमान में विकासखंड मैनपाट के 40 उद्यानिकी मित्रों का 05 दिवसीय प्रशिक्षण पोटेटो एंड टेंपरेट फ्रूट रिसर्च स्टेशन मैनपाट में जारी है।
प्रशिक्षण में सदस्यों को न्यूट्रीशन, सपोर्टिव एंड रिसिलिएंट हॉर्टिकल्चर के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं पोषण बाड़ी, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, नर्सरी प्रबंधन, बीजों उपचार एवं उद्यानिकी फसलों के बारे में भी बताया गया।
प्यार और विश्वास के आगे हार गई नक्सल हिंसा: जहां कभी बन्दूकें गूंजती थी, अब वहां गूंज रही शहनाई
*मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने की गृहस्थ जीवन की शुरूआत* *मुख्यमंत्री श्री साय ने परिणय सूत्र में आबद्ध महेश-हेमला और मड़कम-रव्वा को दिया आशीर्वाद* रायपुर 13 जनवरी…