RSS संगठनों की छत्तीसगढ़ में 10-12 सितंबर तक होगी समन्वय बैठक : भागवत, नड्डा लेंगे हिस्सा

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े विभिन्न संगठनों की समन्वय बैठक 10-12 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगी . इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष आदि हिस्सा लेंगे.

समन्वय बैठक में संघ से जुड़े 36 संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों सहित वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्यों आदि के बारे में गहन चर्चा करेंगे. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की इस वार्षिक बैठक में पर्यावरण, परिवार प्रबोधन एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर समन्वित प्रयासों के बारे में चर्चा की जायेगी .

उन्होंने बताया कि इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित पांच सह सरकार्यवाह एवं प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेंगे . इसमें भारतीय मजदूर संघ से हिरण्यमय पांड्या एवं वी सुरेन्द्रन, विश्व हिन्दू परिषद से आलोक कुमार एवं मिंिलद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष चौहान एवं निधि त्रिपाठी शामिल होंगे.

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी हिस्सा लेंगे. संघ की समन्वय बैठक में भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारतीय के रामकृष्ण राव, जी एम काशीपति, राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम आदि के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. आंबेकर ने कहा कि इस बैठक में सभी अपने अपने कार्य एवं उपलब्धियों पर प्रस्तुति देते हैं और कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

  • Related Posts

    पंजीयन विभाग में दस नवीन क्रांतियों का शुभारंभ

    *पंजीयन मंत्री श्री ओपी चौधरी ने विभागीय कार्यों का लिया जायजा, पारदर्शिता, डिजिटल सुधारों और सेवा गुणवत्ता बढ़ाने के दिए निर्देश* *जिला पंजीयकों एवं उप पंजीयकों के कार्यों की गहन…

    आने वाले दस वर्षों की जरूरत के हिसाब से पानी की व्यवस्था पर हो काम, आउटर में विकसित हो रहे नए रिहायशी इलाकों में प्राथमिकता से उद्यान बनाएं – विष्णु देव साय

    *मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की* *अटल विश्वास पत्र पर प्रमुखता से अमल करने के दिए निर्देश, सभी शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में हो सुधार* रायपुर.…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *