कोरोना है तो क्या हुआ , हम तो वर्चुअली भी अपने मन को स्नेह और दोस्ती से रंग लेते हैं इन्हीं अल्फ़ाज़ों के साथ आज रोटरी क्लब के सदस्यों ने दिल खोलकर अपने आपको रंगों में सराबोर कर लिया । क्लब की अध्यक्षा रोटे डॉ प्रीता लाल व सचिव रोटे प्रदीप गोविंद शितूत ने रंगभरी शाम में क्लब के सभी सदस्यों को होली टाइटल्स से लोटपोट कर दिया । भला सदस्य भी कहा खामोश रहते उन्होंने भी अपने अपने निराले अंदाज में एक दूसरे के लिए टाइटल्स देने शुरू कर दिये । रंगभरी महफिल में होली के सुमधुर गीतों ने सभी को झूमने के लिये मजबूर कर दिया । आज की इस महफ़िल में मुख्य रूप से महेन्द्र परमार , शेखर अमीन , डॉ मनीषा गर्ग , उज्ज्वल सिंह बत्रा , एन सी मोरयानी , राजेन्द्र चांडक , सुभाष साहू , डॉ एस के पांडे ने भाग लिया