दंतेवाड़ा पुलिस कैम्प का विरोध हवाई फायरिंग से मामला गरमाया
दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सली प्रभावित आरणपुर थाना क्षेत्र के पोटाली गांव में नवीन पुलिस कैम्प खोलने गए जवानों को हज़ारो आदिवासी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। जैसे ही दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेस्वर वर्मा और एस0पी डॉ अभिषेक पल्लव ग्रामीणों को सम्बोधित करके वह से निकले वैसे ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कैम्प को घेर लिया और कैम्प को हटाने आगे बढ़ने लगे ग्रामीणों के पास डंडा, टंगिया, फरसा, तीर धनुष था पहले तो जवानों के लाठी चार्ज कर आक्रोशित भीड़ को रोकने की कोशिश की गई और जब ग्रामीणों के ओर से जवानों के उपर तीरधनुष तान दिया गया तब जवानों ने हवाई फायरिंग की जिसके बाद ग्रामीण वह से भागे।अब भी आसपास के क्षेत्र में हज़ारो ग्रामीण मौजूद है।आपको बतादे की ये पूरा क्षेत्र नक्सलियो का पनाहगार है और नक्सली कभी नहीं चाहते कि इस क्षेत्र में पुलिस कैम्प खुले सूत्रों की माने तो नक्सली ग्रामीणों को आगे करके विरोध करा रहे है।अभी पूरी रात बाकी है पोटाली गांव को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। वही ग्रामीण अब भी कैम्प का विरोध कर रहे है।