Friday, September 13

दत्तात्रेय जयंती महोत्सव प्रारंभ, असंख्य दीपों से किया गया मंदिर का भव्य शृंगार …

रायपुर ,प्राचीनतम श्री दत्तात्रेय मंदिर में 30 नवंबर से 09 दिसंबर तक आयोजित 10 दिवसीय दत्तात्रेय जयंती  महोत्सव का शुभारंभ संध्या असंख्य दीपों से मंदिर का भव्य श्रृंगार कर श्रद्धालुओं द्वारा किया गया जिससे मंदिर परिसर मे आलोलिक छटा बिखरने लगी ,   इस दस दिवसीय जयंती महोत्सव में प्रतिदिन सुबह श्री गुरु चरित्र ग्रन्थ का पठन पंडित सुबोध मनोहर पांडे द्वारा किया जावेगा ,दौपहर शहर की विभिन्न मंडलियों के द्वारा भगवान के भजन गाए जायेंगे 06 दिसंबर को दौपहर इंटर स्टेट वैट लिफ़्टिग चैम्पियनशिप स्पर्धा होगी संध्या भजन संध्या आयोजित है, 07 दिसंबर को जन्म जयंति उत्सव मनाया जावेगा , इस अवसर पर जन्म उत्सव, छप्पन भोग , प्रभु का विशेष श्रृंगार , महा आरती व प्रसाद वितरण किया जावेगा ईस अवसर पर भजन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे ,08 दिसंबर को महा भोग भंडारा होगा, 09 दिसंबर को गोपाल काला के साथ उत्सव का समापन होगा, उक्ताशय की जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल द्वारा दी गई… शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल, सचिव चेतन दंडवते,विनोद शेष ,श्री कांत दामले, महेश राम साहू, विनायक राव कांकडे, दिनेश फनसलकर , माणिक ताम्रकार,अनुजा दुबे, हेमा ताई बरवे , करुणा मुंदडा विजय दुबे, राहुल अग्रवाल, , श्यामलि कुमरे ,, दिलीप कालेले , मिथिला अग्रवाल, योगिता अग्रवाल,भागीरथी साहू, सहित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *