भिलाई : मरने के बाद जिंदा समाज की भलाई के लिए मृत शरीर दान देने का एक और संकल्प पूरा हुआ ! रिसाली के मकान नंबर 254एफ निवासी बीएसपी सेवा निवृत टीभन लाल साहू ने अपनी पत्नी मोंगरा साहू के साथ 18 अक्टूबर,2021 को प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की थी ! 15 अप्रैल को मोंगरा साहू का अकस्मात निधन की सूचना पर संस्था प्रनाम के द्वारा वाहन आदि उपलब्ध करवाई गई उसके पश्चात अन्य वैधानिक औपचारिकताएं बाद स्व. मोंगरा साहू का पार्थिव शरीर चिकित्सा अध्ययन हेतु राजीव लोचन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,चंदखुरी को मानवता की भलाई के लिए चिकित्सा अध्ययन हेतु समर्पित की गई ! इस दौरान देहदानी टिभन लाल साहू,उनके पुत्र राजेंद्र साहू के अलावा पवन केसवानी,पुनाराम साहू,गंगाधर पटेल,हेमशंकर साहू, ओजस,देवेंद्र लहरी, टी एल साहू, डीपी साहू, दिलीप कुमार साहू, एनएस हिरवानी, लक्ष्मी नारायण साहू, एमआर साहू के अलावा अनेक गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ! तेरे नाम के द्वारा विगत 16 सालों में अभी तक 2000 से ज्यादा लोगों को देहदान की वसीयत छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करवाया गया है ! जिनमें 203 लोगों के मरणोपरांत उनकी पार्थिव काया चिकित्सा अध्ययन हेतु उपलब्ध करवाई जा चुकी है ! प्रनाम की देहदान,अंगदान एवं नेत्रदान की पहल से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 9479 273 500 में संपर्क किया जा सकता है !