रक्षा संवाददाता पाठ्यक्रम – 2023 का पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम में शुभारंभ

New Delhi (IMNB). राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया संगठनों के पत्रकारों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन सप्ताह के रक्षा संवाददाता पाठ्यक्रम (डीसीसी) का 2023 संस्करण 21 अगस्त, 2023 को पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी), विशाखापत्तनम में शुरू हुआ। वाइस एडमिरल समीर सक्सेना एवीएसएम, एनएम चीफ ऑफ स्टाफ, ईएनसी ने उद्घाटन भाषण दिया और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता और अपर महानिदेशक (मीडिया और संचार) श्री ए. भारत भूषण बाबू ने मैरीटाइम वारफेयर सेंटर में रक्षा पत्रकारिता पाठ्यक्रम की जानकारी दी। डीसीसी का उद्देश्य मीडिया और सेना को निकट लाना है और सभी स्तरों पर पत्रकारों के एक समूह को सशस्त्र बलों के बेहतर मूल्‍यांकन और समुद्री पर्यावरण से संबंधित जानकारियां देने में सक्षम बनाना है।

एक सप्ताह के नौसैनिक पाठ्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को नौसेना और तटरक्षक बल के विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां दी जाएंगी। वे पत्रकारों को नौसेना के संचालन, नौसेना कूटनीति, मानवीय सहायता और आपदा राहत और नौसेना और तटरक्षक बल की संगठनात्मक संरचना सहित नौसेना के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराएंगे। पाठ्यक्रम के तहत, प्रतिभागियों ने 21 अगस्त 2023 को भारतीय नौसेना के जहाज और पनडुब्बी का दौरा किया और उन्हें जहाज पर जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों का इस सप्ताह नौसेना डॉकयार्ड, नौसेना वायु स्टेशन और विशाखापत्तनम में तटरक्षक जहाजों पर एक निर्धारित दौरा भी होगा। भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत पर समुद्री उड़ान पाठ्यक्रम नौसैनिक चरण का मुख्य आकर्षण है, जो पत्रकारों को समुद्र में नौसैनिक अभियानों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC(3)VG4K.jpeg

***

Related Posts

छत्तीसगढ़ी सिनेमा “लॉकडाउन के मया” नए और पुराने कलाकारों का धमाल होली के रंग में होगी रिलीज कलाकारों से बातचीत मनीषा नगारची के साथ

बहु प्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म लॉकडाउन के मया होली के अवसर 15 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है जिसका प्रचार प्रसार फिल्म की पूरी टीम जोर-शोर से कर रही…

स्कूलों में आयोजित हुआ पालक-शिक्षक संवाद 

समय का मूल्य समझना जरूरी-कलेक्टर पालकों एवं बच्चों में आयोजन को लेकर दिखा उत्साह बच्चों में परीक्षा को लेकर उत्पन्न तनाव एवं डिप्रेशन को दूर करना कार्यक्रम का उद्देश्य धमतरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *