
नई दिल्ली (IMNB). रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों के कर्मियों से संबंधित 62 मेंशन इन डिस्पैच को मंजूरी दी है। इनमें सेना प्रमुख की 55 अनुशंसाएं शामिल हैं, जिनमें ऑपरेशन रक्षक के लिए 27, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के लिए 13, ऑपरेशन ऑर्किड के लिए दो, ऑपरेशन राइनो के लिए छह, ऑपरेशन नोंग्की के लिए एक, ऑपरेशन सीएएस ईवीएसी के लिए एक, ऑपरेशन रेस्क्यू के लिए एक, ऑपरेशन डब्ल्यूएएसओ के लिए एक और तीन विविध (ऑपरेशन) के लिए है। इसके अलावा इनमें वायुसेना प्रमुख की सात अनुशंसाएं भी शामिल हैं।
मेंशन इन डिस्पैच पाने वालों की पूरी सूची देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें
******