Friday, September 20

उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय आशुतोष चावरे ने ली जिले में शिक्षा विभाग की बैठक

धमतरी 05 सितम्बर 2024/ उपसंचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर श्री आशुतोष चावरे की अध्यक्षता में जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक और संकुल समन्वयकों की बीते दिनों विभागीय समीक्षा बैठक ली। स्थानीय डॉ. शोभाराम देवागंन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में आयोजित इस बैठक में जिलें के 168 प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक सम्मिलित हुए।

बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं निःशुल्क सरस्वती सायकल, निः शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, मध्यान्न्ह भोजन संचालन, बालवाडी़, विगत सत्र के परीक्षा परिणाम की समीक्षा समीक्षा की गई। साथ ही आगामी सत्र 2024-25 में परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए विस्तृत रुप से कार्ययोजना अनुसार तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया। संकुल समन्वयकों को बच्चों का शिक्षा स्तर जांच करने, हिन्दी, अंग्रेजी, भाषा का स्तर जांच, हैण्डराईटिंग सुधार करने हेतु नियमित लेखन का अभ्यास कराने, कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर उन पर विशेष ध्यान देने, शिक्षक-पालक मीटिंग करने, संकुल अंतर्गत आने वालो षालाओं का नियमित निरीक्षण करने हेतु समय सारिणी तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में श्री टी.आर. जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी, श्री लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक, श्री भुवन लाल जैन डी.एम.सी., श्री डी.के. सूर्यवंशी एडीपीओं आर.एम.एस.ए, श्री खेमेन्द्र कुमार साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *