मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2025 तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी के साथ-साथ तीन अन्य अर्हता तिथियों 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर, 2025 को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा एवं नए नागरिकों के प्ररूप-6 में अग्रिम आवेदन प्राप्त किये जावेंगे। उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने हेतु कहा।
29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में मतदाताओं की विधानसभावार जानकारी-
बैठक में उन्होंने दिनांक 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में मतदाताओं की विधानसभावार स्थिति की जानकारी दी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 197142 मतदाता हैं जिनमें 97987 पुरूष, 99151 महिला और 04 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 259556 मतदाता जिनमें 128073 पुरूष, 131471 महिला एवं 12 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 203215 मतदाता जिनमें 99933 पुरूष, 103280 महिला और 02 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। इस तरह जिले में कुल 659913 मतदाता हैं जिनमें 325993 पुरूष, 333902 महिला, एवं 18 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।
29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में युवा मतदाताओं की संख्या –
जिले में कुल 158969 युवा मतदाता हैं जिनमें 18-19 वर्ष के 11156 मतदाता और 20-29 वर्ष के 147813 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 50329 युवा मतदाता हैं जिनमें 18-19 वर्ष के 3490 मतदाता और 20-29 वर्ष के 46839 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 61119 युवा मतदाता हैं जिनमें 18-19 वर्ष के 4462 मतदाता और 20-29 वर्ष के 56657 मतदाता हैं।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 47521 युवा मतदाता हैं जिनमें 18-19 वर्ष के 3204 मतदाता और 20-29 वर्ष के 44317 मतदाता हैं।
29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी-
जिले में कुल 7588 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें 4121 पुरूष, 3466 महिला और 1 थर्ड जेण्डर दिव्यांग मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 2925 दिव्यांग मतदाता हैं जिनमें 1627 पुरूष और 1298 महिला दिव्यांग मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 2601 दिव्यांग मतदाता हैं जिनमें 1362 पुरूष, 1238 महिला और 01 थर्ड जेण्डर दिव्यांग मतदाता हैं तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 2062 दिव्यांग मतदाता जिनमें 1132 पुरूष और 930 महिला दिव्यांग मतदाता हैं।
29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में ओवरसीज एवं सर्विस मतदाताओं की जानकारी-
ओवरसीज मतदाताओं की संख्या 03 एवं सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 902 हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में ओवरसीज मतदाताओं की संख्या 00 एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 232 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में ओवरसीज मतदाताओं की संख्या 02 एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 239 है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में ओवरसीज मतदाताओं की संख्या 01 एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 431 है।
जिले के विधानसभावार मतदान केन्द्रों की जानकारी –
जिले की तीनों विधानसभा में कुल 787 मतदान केन्द्र हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 254, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 283 जिसमें 01 मतदान केंद्र गेतरा सूरजपुर जिले के अंतर्गत आता है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 245 मतदान केन्द्र शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 भटगांव के अंतर्गत जिले के 06 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस तरह जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 787 है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी से श्री करता राम गुप्ता, श्री अभिषेक शर्मा एवं श्री आलोक दुबे, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री जमील खान, आतिश शुक्ला एवं श्री चंद्रप्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी से श्री प्रकाश किस्पोट्टा एवं श्री रूपसाय, आम आदमी पार्टी से श्री राजीव लकड़ा एवं श्री संजय तिर्की सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।