झांसेबाजी की योजना लागू कर भरोसे का राग अलापने से विकास और खुशहाली नही आती- अमर अग्रवाल

राहुल गांधी विदेशों में देश विरोधी एजेंडा किससे सीख कर आते हैं.. देशहित की जनता मालूम हो- अमर अग्रवाल

बिलासपुर को बंदर की तरह टालमटोल करने वाला नहीं, विकास करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए -अमर अग्रवाल

विकास को तरसता बिलासपुर, अधूरे विकास की अधूरी कहानी अभियान के अंतर्गत 20 मार्च से जारी भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित  धरना प्रदर्शन 10 वीं कड़ी में बिलासपुर के बहतराई में करोड़ों रुपए की लागत के बावजूद राज्य खेल प्रशिक्षण संस्थान की दिनोदिन हो रही दुर्दशा एवं अधूरे प्रोजेक्ट को लेकर धरने में पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल शामिल हुए।इस मौके पर उन्होंने  खेल को जीवन का अनिवार्य अंग बताते हुए कहा कि सामाजिक आर्थिक प्रगति के साथ शारीरिक मानसिक विकास एवं नागरिकों की खुशहाली के लिए  खेलों का विकास भी जरूरी है । खेलों से प्रतिस्पर्धा, सामूहिक संस्कृति के भाव जन्मते हैं, राष्ट्रीय भावना के लिए खेल निर्मायक स्त्रोत होते है। सरकारों की नीति ऐसी होनी चाहिए कि खेल और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिले, सुविधाएं हो सतत प्रोत्साहन  मिले ।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरू किए जाने के बाद स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में नए नए अवसर मिले हैं। अमर अग्रवाल ने बताया 2003 में प्रदेश में भा ज पा की सरकार बनने पर हमने खेलों की ओर विशेष रुप से ध्यान देना शुरू किया। शहीद वीर नारायण सिंह  अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में तैयार कराया गया । खेल अवसंरचना के लिए विभिन्न कार्य किए गए। ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई। राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में  प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल कोटे से सरकारी नौकरी दी गई। दुर्भाग्य की बात है कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री विंसेंट लकड़ा पिछले दिनों इस सरकार में आजीविका के लिए संघर्ष करते हुए सुर्खियों में थे। उन्होंने बिलासपुर के युवाओं में खेलों को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिलता है।उन्होंने कहा खेलों के विकास के लिए जिला स्तरीय खेल परिसर की स्थापना कराई एवम उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नर्सरी के रूप में बिलासपुर के बहतराई में सर्व सुविधा युक्त राज्य स्तरीय खेल आवासीय प्रशिक्षण संस्थान जिसमे इनडोर आउटडोर स्टेडियम का निर्माण आरंभ कराया । यहा 28 खेल की विधाओं में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए संस्थान हेतु 49 एकड़ भूमि का चयन करके  60 करोड़ की राशि स्वीकृति 2007 मे ही दे दी गई थी। निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप इनडोर आउटडोर सुविधाओं वाला खेल संस्थान बनाने की जिम्मेदारी मिली जहा 8000 दर्शकों की क्षमता वाला फुटबॉल स्टेडियम बनाया जाना था। इंनडोर परिसर में 2000 दर्शकों की क्षमता के साथ इंटरनेशनल बैडमिंटन हॉल बनाया गया। विभिन्न खेलों की जरूरतों के मुताबिक आवश्यक अवसंरचना एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। कालान्तर में जब यह बनकर तैयार हुआ 100 करोड़ से भी ज्यादा का कार्य एक्सटेंशन में स्वीकृत कराया गया। प्रदेश का चौथा एस्ट्रोटर्फ हाकी का मैदान  खेल संस्थान में उपलब्ध कराया गया।
कांग्रेस राज में  धीरे-धीरे यह प्रोजेक्ट प्रशासनिक उदासीनता और राजनीति का शिकार होता गया। लागत 60 करोड़ से 150 करोड़ तक पहुंच चुकी है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहतराई स्थित नवनिर्मित एस्ट्र्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम 2019 में उन्होेंने कहा कि खिलाडी़ जी जान लगाकर खेल के मैदान में जौहर दिखाएं। हम प्रतिभाओं को संवारने सभी सुविधा देने को तैयार हैं।
शेष बचे कार्यों के पूरा करने की जब सरकार के ऊपर जिम्मेदारी आई तो साढ़े वर्ष बीत जाने के बाद भी बहतराई का खेल संस्थान आज भी खेल और खिलाड़ियों की सुविधाओं और प्रशिक्षण के मद्देनजर अपने उद्देश्यों पर खरा नहीं उतर सका है।

बहतराई संस्थान में निर्माण,आज भी अधूरा है- अमर अग्रवाल ने कहा स्टेट ट्रेनिंग सेंटर में कई काम ऐसे हैं, जो पूरे नहीं हो सके हैं। मैदान के एक कोने में हॉकी स्टेडियम बनाया गया है। एस्ट्रो टर्फ मैदान में  खिलाड़ियों और दर्शकों के बैठने की जगह नहीं है। इंडोर स्टेडियम में लगी हाई मास्क लाइट खराब हो जाती है। ऐसे में आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर भी सवाल उठ रहे है।आज फुटबॉल ग्राउंड ही गायब मिला,उसे एथलेटिक ग्राउंड में बदल दिया। परिसर के चारों ओर झाड़ियां इतनी हैं, निर्माण सामग्री बिखरी हुई रहती है।पेयजल की व्यवस्था में कमी है, टायलेट भी टूटे-फूटे का शिकार हो रहे हैं।इसके साथ ही इनडोर स्टेडियम और हाॅस्टलों में भी टाइलेट टूटे-फूटे हैं, जिन्हें अब तक नहीं सुधारा गया है।
किस्सागोई में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा बंदर को जंगल का राजा बनाने पर जनता सुखी नहीं हो सकती,जारी अधूरी विकास  परियोजनाओं को पूरा करने मात्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्व सुविधा युक्त शहर की कल्पना को साकार किया जा सकता है। बिलासपुर को बंदर की तरह टालमटोल कर टाइम पास करने वाला प्रतिनिधि नही बल्कि आने वाली पीढ़ी की  आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए विकास कार्य को अमलीजामा पहनाने वाले प्रतिनिधि की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार ने भरोसा लूटने का काम किया है, कांग्रेस की योजनाएं लोगो झांसा देने  वाली है। जहां-जहां कांग्रेस के युवराज जाते हैं वहां बंटाधार निश्चित हो जाता है।राहुल गांधी बहतराई के स्टेडियम में भी आए थे,इसलिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी इस स्टेडियम का कल्याण नहीं हो पा रहा है। अमर अग्रवाल ने दो टूक कहा देश हित में भरोसे की जगह झांसा देने वाले मुख्यमंत्री बताए कि विदेशों में जाकर राहुल गांधी केंद्र किन किन भारत  विरोधी व्यापारियों से परामर्श पर देश की बुराई करते हैं और झांसे बाजी की  योजनाओं से भरोसे का राग अलापने से विकास और  खुशहाली कैसे आएगी। श्री अमर अग्रवाल ने कहा  4 साल में खेल और खिलाड़ियों को कांग्रेस राज में निराशा का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा स्थानीय खेलों के नाम पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक बिना बजट के कराया गया, खिलाड़ियों की सुविधा एवं जान माल का इंतजाम किए बिना राजीव मितान क्लब के माध्यम से खेलों का कांग्रेसी करण करने से छत्तीसगढ़ की खेल संस्कृति को गहरा धक्का लगा है।

खिलाड़ियों ने पूर्व मंत्री के साथ ली सेल्फी -बहतराई खेल परिसर  पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी से खिलाड़ियों ने  चर्चा के दौरान एवं अव्यवस्थाओं की जानकारी बताई। खिलाड़ियों की सुध लेने पहुंचे पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने  सेल्फी भी खिंचवाई ।
आज के कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे ,दीपक सिंह, निखिल केसरवानी, अमरजीत दुआ, चंद्र प्रकाश मिश्रा, नारद राम साहू दिनेश देवांगने ,दाऊ शुक्ला,रिंकू मित्रा,आनंद दुबे,जीतू अँचल ,रजनी यादव, संदीप केशरी, कंचन दुसेजा,प्रिया संतवानी,रोशनी मौर्या, नीलम गुप्ता,शैल कश्यप,गंगा साहू
लक्ष्मी पोते ,आरती वर्मा,रजनी मौर्य,माया पमनानी,पुष्पा सारथी,शत्रुघ्न पटेल,नरेन्द्र वर्मा र , आनंद सिंह चौहान,किशोर शुक्ला,विवेक ताम्रकार, प्रवेश निषाद चेतन शोरी,नागेश साहू,भुवन भास्कर डाकेश साहू,नवनीत गोरख, अभिषेक मरावी,हिमाशु मरकाम, गोविन्दा सिकार ,मनीष जगत,योगेश साहू,जय विजय, अजय मरावी ,दुर्गेश साहू,अभिषेक चंद्राकर,देवेन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।

Related Posts

चिराग परियोजना के अंतर्गत लगातार उद्यानिकी मित्रों का प्रशिक्षण जारी

अम्बिकापुर । चिराग परियोजना अंतर्गत विकासखंड लुण्ड्रा के 40 उद्यानिकी मित्रों का प्रथम चरण का 05 दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र अजीरमा, अंबिकापुर में गत दिवस समापन हुआ। इस प्रशिक्षण…

सिंगल मदर किरण गुप्ता के जीवन में महतारी वंदन योजना लाई सकारात्मक बदलाव

सहायता राशि से शुरू किया अपना व्यवसाय, अब हो रही है दोगुनी कमाई, लोगों को भी खूब भा रहे उनके हाथों के बने आचार अम्बिकापुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *