धमतरी 09 जुलाई 2024/ शिक्षा सत्र 2024-25 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्थित कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि परीक्षा परिणाम का अवलोकन विभागीय वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम के संबंध में विद्यार्थी का रोल नंबर, नाम में कोई विसंगति हो, तो पूर्ण विवरण एवं मोबाईल नंबर देते हुए प्रमाण स्वरूप प्रवेश पत्र के साथ अभ्यावेदन ई-मेल आईडी abhyavedan.emrs.adm@gmail.com पर आगामी 14 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। बताया गया है नियत तिथि के बाद मिले अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जाएगा।
नवभारत साक्षरता अभियान महापरीक्षा 30 मार्च को
आसपास के असाक्षरों को परीक्षा केन्द्र में पहुंचाने की जिला शिक्षा अधिकारी ने की अपील धमतरी 22 मार्च 2025/प्रदेश सहित जिले को भी पूर्ण साक्षर करने के उद्देश्य से नवभारत…