
केशकाल – केशकाल विधानसभा अन्तर्गत विधायक श्री संतराम नेताम अभी हाल में छ.ग. विधानसभा से उपाध्यक्ष बनने पर रमेश बेलसारिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धनोरा ने गत् दिन अपने साथियों के साथ छ.ग. विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम का शासकीय निवास रायपुर में पहुँचकर संतराम नेताम विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनोरा द्वारा संतराम नेताम को गुलदस्ता भेट करते हुए उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की श्री संतराम नेताम से भेट कर बधाई देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश बेलसरिया, जुगनार सरपंच एवं युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयलाल नाग, कांग्रेस मंडल उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डे, संतु नाग, जागेश पटेल, लोकेश यादव एवं अन्य लोगो ने श्री संतराम नेताम से भेट कर विधानसभा उपाध्यक्ष बन जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।