बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों देश के साथ ही विदेशों में भी चर्चित हैं. उनके साथ जया किशोरी का नाम जोड़कर फेसबुक पर शादी की अफवाह तक उड़ गई. ऐसे में लोगों के मन में दोनों लोकप्रिय कथावाचकों को लेकर कई तरह की जिज्ञासा है. मसलन जया किशोरी कहां तक पढ़ी हैं? धीरेंद्र कृष्ण शर्मा ने कहां तक की शिक्षा ली है? जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री की उम्र क्या है?
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने कथित चमत्कार को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें मानने वालों की तादाद लाखों में हैं. वहीं, आलोचक भी कम नहीं हैं. धीरेंद्र शास्त्री के ‘चमत्कार’ पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसके बावजूद उनके समर्थकों में किसी तरह की कमी नहीं आई है. दूसरी तरफ, कथावाचन और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाने वालीं जया किशोरी का भी लाखों में फैन फॉलोइंग है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज के दिन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. देश के साथ ही विदेशों में भी उनके मानने वालों की संख्या लाखों-हजारों में है. उनके ‘चमत्कार’ की चर्चाएं भी अब आम हैं. युवावस्था में इतना नाम और शोहरत पाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाता विवादों से भी जुड़ गया है. उनके कथित चमत्कार को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. उनके द्वारा आयोजित किए जाने वाले दिव्य दरबार को लेकर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम चर्चा में आने के साथ ही उनको लेकर लोगों के मन में कई तरह के कौतूहल भी होने लगे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि धीरेंद्र शास्त्री की उम्र क्या है? बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कितने वर्ष के हैं? उपलब्ध डाटा के अनुसार, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म छतरपुर के गढ़ा गांव में 4 जुलाई 1996 को हुआ था. वह अभी 26 वर्ष के हैं.
धीरेंद्र शास्त्री और मशहूर कथावाचक एवं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबर प्रचारित-प्रसारित की गई. कहा गया कि दोनों शादी करने वाले हैं. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने इसे मिथ्या करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया. वहीं, जया किशोरी अपनी शादी को लेकर कई बार अपना रुख स्पष्ट कर चुकी हैं. (जया किशोरी के फेसबुक अकाउंट से साभार)
जया किशोरी के चर्चा में आने के बाद उनकी उम्र को लेकर भी लोगों के मन में जिज्ञासाएं जाग उठी हैं. जानकारी के अनुसार, जया किशोरी का जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में 13 जुलाई 1995 को हुई थी. जया किशोरी ने मोटिवेशनल स्पीकर के तौर काफी ख्याति अर्जित की है. जया किशोरी ने बीकॉम की पढ़ाई की है. इसके बाद उनका रुझान कथावाचन की तरफ हो गया था.