धमतरी । राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आमजनों के मांग, समस्या और शिकायतों के निराकरण तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 28 दिसम्बर को साल का आखिरी जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम सिंगपुर में किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्त शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लोगों की मांग, समस्या और शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन, अवैध शराब पर की जाए कार्यवाही: कलेक्टर नम्रता गांधी
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करें प्रतिबंधात्मक कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय कलेक्टर एवं एसपी ने ली कानून व्यवस्था संबंधी बैठक धमतरी । आगामी नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन…