जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 13 दिसम्बर को इंडोर स्टेडियम धमतरी में

नोडल अधिकारी ने किया स्थल का निरीक्षण

धमतरी । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आगामी 13 दिसम्बर को स्थानीय बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम धमतरी में किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आज कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप संचालक पंचायत श्री अविनाश मसराम ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को अपने दायित्वों का सुगमतापूर्वक निर्वहन करने एवं प्रतिभागियों हेतु उचित व्यवस्था करने कहा। इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत धमतरी श्री दीपक ठाकुर, उपआयुक्त नगर निगम धमतरी श्री पी सी सार्वा, शिक्षा विभाग से श्री एल डी चौधरी, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र धमतरी श्री नितिन कुमार शर्मा, जिला संगठक रेडक्रॉस श्री आकाश गिरी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि विकासखण्ड स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे। इसमें सांस्कृतिक के तहत सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, लाईफ स्कील के तहत कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, थीमेटिक के तहत विज्ञान मेला, युवा कृति के तहत हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, फोटोग्राफी के तहत मोबाईल फोटोग्राफी (केवल जिला स्तर पर) और अन्य के तहत रॉकबैंड (केवल जिला एवं राज्य स्तर पर) आदि विधा में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

  • Related Posts

    जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 17 जनवरी को

    धमतरी 16 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा से संबंधित गतिविधियों के निर्धारण एवं क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 17 जनवरी को आहूत की गई…

    स्कूलों में आयोजित हुआ पालक-शिक्षक संवाद समय का मूल्य समझना जरूरी-कलेक्टर

    पालकों एवं बच्चों में आयोजन को लेकर दिखा उत्साह बच्चों में परीक्षा को लेकर उत्पन्न तनाव एवं डिप्रेशन को दूर करना कार्यक्रम का उद्देश्य धमतरी 16 जनवरी 2025/ शासन के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *