Thursday, March 28

संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

रायपुर 20 दिसंबर 2022/ रायपुर जिले के पंडित रविशंकर शुक्ल शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला के प्रांगण में आज यहाँ  संभाग स्तरीय युवा महोत्सव की शुभारंभ किया गया।  विश्वविद्यालय  के शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी डॉ  सी  डी अगासे एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री आई पी वर्मा शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में 20 दिसंबर एवं 21 दिसंबर  तक किया जा रहा है।

संभाग स्तरीय युवा महोत्सव के खेलकूद प्रतियोगिता में रायपुर संभाग के 5 जिले रायपुर, महासमुंद ,धमतरी, बलोदा बाजार एवं गरियाबंद के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खेल की प्रतियोगिता में पांच खेल, भंवरा, गेड़ी, फुगड़ी, खो-खो एवं कबड्डी का आयोजन किया गया ।जिसमें 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे है।

आज 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें महिला वर्ग की  खो-खो में बलौदा बाजार की टीम  ने प्रथम एवं धमतरी की टीम ने  द्वितीय  स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरुषों में  प्रथम स्थान बलोदा बाजार एवं द्वितीय स्थान रायपुर की टीम ने हासिल किया। कबड्डी में महिला वर्ग में प्रथम स्थान बलौदाबाजार तथा द्वितीय स्थान रायपुर की टीम को प्राप्त हुआ, पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान गरियाबंद द्वितीय स्थान बलोदा बाजार ने हासिल किया। भौरा में प्रथम स्थान बलोदा बाजार के अरुण कुमार तथा  द्वितीय स्थान रायपुर के  सुजीत हालदार को मिला।

महिला वर्ग में प्रथम स्थान बलोदा बाजार की डिंपल मार्कण्डेय तथा द्वितीय स्थान गरियाबंद की  राज लक्ष्मी यादव ने हासिल किया।गेड़ी में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बलोदा बाजार के गोकर्ण एवं द्वितीय स्थान गरियाबंद के भूपेंद्र ध्रुव तथा महिला वर्ग  में गरियाबंद की साधना यादव ने प्रथम स्थान तथा बलौदा बाजार की बिंदु पैकरा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार फुगड़ी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में गरियाबंद के घनश्याम ने प्रथम तथा धमतरी के अजय निषाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान धमतरी की राजेश्वरी हिरवानी और द्वितीय स्थान महासमुंद की गायत्री सिद्धार्थ ने हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *