कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज कोरबा का ’दीपावली मिलन समारोह’ मंगलवार 15 नवम्बर को चेम्बर भवन, डी.डी.एम. रोड, कोरबा में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें पूर्व अध्यक्ष एम.डी. माखीजा, रामसिंह अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, पदमसिंह चंदेल, आर.पी. तिवारी, मदनलाल गोयल, भगवती अग्रवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, कैलाश मोदी, राजकुमार मोदी, राधेश्याम अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, अशोक चावलानी, गोपाल मोदी, नवीन पटेल, अध्यक्ष योगेश जैन, महासचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी, मोतीलाल बोहरा, दीनु राठौर, रामलखन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, गोपाल मित्तल, मुरली साहू, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, नीतेश डालमिया, दीपक अग्रवाल, हरविंद सिंह पुन्नू, जगदीश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, महेन्द्र चोपड़ा, पारस जैन, प्रेम गुप्ता, मनोज जसरानी, राजेश बगड़िया, मनोज अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, दीपक टांक, हितेश अग्रवाल, सी.ए. आशीष अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रोहित भाई शाह, विजय पारेख, सुनील जैन, महावीर केडिया, सचिन अग्रवाल, प्रेम मदान, अनिल अग्रवाल, मनवानी जी एवं सत्येन्द्र पूरी सहित सैकड़ों आजीवन सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एम.डी. माखीजा एवं रामसिंह अग्रवाल ने उपस्थित सभी व्यापारियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं व्यापारियों के हित में अनेक सुझाव दिए। अध्यक्ष योगेश जैन ने चेम्बर भवन की जमीन को शासन से लेने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर आर्थिक अनुदान दिया।
समारोह का संचालन विनोद अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन नवीन पटेल ने किया। उक्ताशय की जानकारी चेम्बर के उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा ने दी।
सहेतरीन बाई को हर माह मिलता है एक हजार
कोरबा 09 दिसंबर 2024/विधवा सहेतरीन बाई को अपने खर्च के लिए हर महीने पैसे की कमी पड़ती थी। पहले उम्र रहने पर वह किसी तरह हाजिरी-मजदूरी का काम करके कुछ…