मत चूको योगी…! (व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा)

हमें तो फिक्र हो रही है। अपने योगी जी के ग्रह बहुत ठीक नहीं चल रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि अपने बाबा बुलडोजर पर सवार होकर, इसको-उसको मिट्टी में मिलाते ही रह जाएं और उधर गुजरात वाले भूपेंद्र भाई पटेल दिल्ली का हनुमान बनने की दौड़ में बाजी मार ले जाएं। बेशक, पटेल के राज में अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, क्रिकेट मैच के दौरान पहले कई घंटे तक जैसे सिर्फ मोदी-मोदी हुई है, अभूतपूर्व थी। और वो पूरे मैदान पर मोदी जी का अभिवादन बटोरने वाला चक्कर, वो क्रिकेट के बल्लों से सजा हुआ रथ, ऐसा अभिनंदन तो किसी दूसरे बड़े से बड़े चक्रवर्ती सम्राट का भी नहीं हुआ होगा। आस्ट्रेलिया के पीएम ने जो इस सब के लिए धन्यभाग, धन्यभाग का जाप किया, सो ऊपर से। पर हम उसकी बात नहीं कर रहे हैं। और सिर्फ उसकी बात तो हम कर भी कैसे सकते हैं! पटेल साहब को रथ पर सारथी तक की जगह नहीं मिली और मोदी जी को मोदी जी की ही तस्वीर गिफ्ट भी की गयी, तो अमित शाह के पुत्र के कर कमलों से। यानी ईवेंट मैनेजमेंट के पटेल साहब सारे नंबर भी ले जाएं, पर योगी जी से बाजी थोड़े ही मार लेंगे।

पटेल के योगी जी से बाजी मारने का खतरा पैदा हो रहा है, क्योंकि पटेल की गुजरात विधानसभा ने बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी के खिलाफ बाकायदा प्रस्ताव पास किया है। और सिर्फ प्रस्ताव ही पास नहीं किया है, बाकायदा मोदी की सरकार से बीबीसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। सख्त यानी जो बिना किसी के मांगे आयकर का छापा पड़वाया गया था, कम से कम उससे ज्यादा सख्त। अब बताइए! योगी जी इधर-उधर बुलडोजर से घरों को मिट्टी में मिलाते ही रह गए और पटेल साहब की एसेंबली ने मोदी जी सरकार से, मोदी जी की बुराई करने के लिए, बीबीसी से सख्ती करने की मांग भी कर डाली। यानी इसका भी इंतजाम कि मोदी जी की ईडी, सीबीआइ आगे जो कार्रवाई करेंगे, पापुलर डिमांड पर होगी। इन्कम टैक्स वालों की कार्रवाई की आलोचना होने दी तो दी, अब बीबीसी के खिलाफ किसी कार्रवाई की आलोचना की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो आलोचना करेगा, पब्लिक के खिलाफ यानी एंटीनेशनल माना जाएगा और यूएपीए में लंबा अंदर जाएगा।
बीबीसी वाले मामले में गुजराती पटेल साहब बाजी मार ले गए। इससे पहले कॉमन सिविल कोड के मामले में, उत्तराखंड वाले धामी बाबू मार ले गए थे। यूपी वाले योगी होकर भी इस तरह पिछड़ जाएं, यह तो हिंदू राष्ट्र के लिए अच्छी बात नहीं है। हिंदू-हृदय सम्राट न सही, पर योगी जी हिंदुत्व के पोस्टर बॉय तो शुरू से ही रहे हैं। पांच साल बाद कोई पटेल, कोई धामी, कोई बोम्मई ऐसे ही उन्हें पीछे छोड़ कर आगे निकल जाए, यह तो हिंदू-राष्ट्र के लिए अच्छा लक्षण नहीं है। खैर अभी भी वक्त है; पर यूपी के बाबा को भी अपनी रणनीति बदलनी होगी। मंदिर-मंदिर करना जरूरी है। बुलडोजर को अपना लोगो बनवाना और पूरी पार्टी में कमल के बाद, बुलडोजर को वैकल्पिक निशान मनवाना भी कोई छोटी बात नहीं है। काशी को नया नरेश दिलाना और भी अच्छा है। पर इतना सब काफी नहीं है। नये नरेश के शत्रुओं पर निरंतर प्रहार करते दीखना भी तो जरूरी है। योगी जी भी बीबीसी पर प्रहार का मौका चूक नहीं सकते हैं। पर सिर्फ कार्रवाई की मांग का प्रस्ताव काफी नहीं होगा। यूपी के बाबा को अब गुजरात के पटेल से आगे जाना होगा। लंदन पर टैंकों से चढ़ाई न सही, कम से कम बीबीसी के दफ्तर के लिए बुलडोजर तो भिजवाना ही होगा। और हां! कानपुर-वानपुर में जब भी अगला क्रिकेट मैच हो, उसमें मोदी जी की रथयात्रा का इंतजाम भी। मत चूको योगी!

Related Posts

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ संवाद किया

*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जब मार्च, 2026 में देश नक्सलवाद से मुक्त होगा, वो क्षण आजादी के बाद के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक होगा*…

Read more

मॉडल ने श्रेयस को बताया अपने बच्चों का पिता, बयान से सोशल मीडिया में मची सनसनी

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट में तेजी से छा रहे श्रेयस अय्यर इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी और अपने व्यवहार से भी फैन्स का ध्यान खींच रहे हैं. वह…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व नि:शुल्क जांच एवं उपचार नियमित तौर पर होना चाहिए : कलेक्टर

गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व नि:शुल्क जांच एवं उपचार नियमित तौर पर होना चाहिए : कलेक्टर

कलेक्टर ने जल प्रदूषण के कारण मछलियों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर टीम गठित कर संयुक्त निरीक्षण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने जल प्रदूषण के कारण मछलियों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर टीम गठित कर संयुक्त निरीक्षण करने के दिए निर्देश

जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला पुनरीक्षा समिति की बैठक 25 को

जिला स्तरीय सलाहकार समिति, जिला पुनरीक्षा समिति की बैठक 25 को

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कोनकोना में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन आज

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कोनकोना में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन आज

बाढ़ क्षेत्र से परिसम्पतियां हटाने की सूचना जारी

बाढ़ क्षेत्र से परिसम्पतियां हटाने की सूचना जारी

दिशा एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 30 जून को

दिशा एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 30 जून को