डेंगू के रोकथाम हेतु डोर-टू-डोर किया जा रहा फीवर सर्वे संदिग्ध मरीजों की डेंगू रैपिड किट से हो रहा जांच

जशपुरनगर 28 नवम्बर 2024/कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जशपुर जिले में डेंगू बीमारी की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर डोर-टू-डोर फीवर सर्वे कर संदिग्ध मरीजों की जांच डेंगू रैपिड किट से किया जा रहा है। डोर-टु-डोर फीवर सर्वे के साथ ही लार्वा सोर्स रिडक्शन सर्वे गतिविधि तथा एडल्ट मच्छर को नष्ट करने के लिए नगर पालिका जशपुर द्वारा फॉगिंग किया जा रहा है।
          स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा मितानिनों के माध्यम से आम जनता को मच्छरदानी उपयोग की सलाह दी जा रही है और मच्छर पनपने के हरेक स्रोतों जैसे-पुराने बर्तन, टायर कूलर, फौज व अन्य सामग्री जहां पानी के जमावट पाई जाती है उनसे पानी खाली किये जाने की भी सलाह दी जा रही है। किसी भी व्यक्ति को सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, बदन में दर्द और बुखार आने की स्थिति में तुरंत चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए आम जनता में जागरूकता बढ़ाई जा रही है। अब तक डेंगू के कुल 28 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें जशपुर शहरी क्षेत्र में केवल 8 मरीजों की पुष्टि हुई है तथा 20 मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री अन्य जिलों का पाया गया है।
         वायरोलॉजी लैब में एलाइजा मशीन से डेंगू जांच की सुविधा हेतु मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट को प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरान्त जांच प्रारम्भ किया जायेगा।
  • Related Posts

    ड्रोन द्वारा दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने किया गया प्रदर्शन

    कलेक्टर सहित स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रदर्शन का किया अवलोकन जशपुरनगर 04 दिसंबर 2024/जशपुर जिले के सुदूर अंचलों में भी त्वरित गति से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने ड्रोन की…

    कलेक्टर ने नगरीय निकायों के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

    नगरों का सौंदर्यीकरण कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश जशपुरनगर 04 दिसम्बर 2024/कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में नगरीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *