डॉ. कन्नौज द्वारा शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोधनपुर का भी निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा ओपीडी में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सेवा देने के निर्देश दिए गए व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंन्द्र राम, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सीमा तिग्गा, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला नेताम, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक व अन्य अन्य उपस्थित थे।
अम्बिकापुर 28 नवम्बर 2024/ राष्ट्रीय शहरी कार्यक्रम प्रबंधन के उप संचालक डॉ. अजय शंकर कन्नौजे द्वारा गुरूवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र नवापारा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डॉ. कन्नौज द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र नवापारा में संचालित विभिन्न कार्यक्रम व सेवाएं जैसे टीकाकरण, किमोथेरिपी, सिकल सेल, मानसिक स्वास्थ्य, फिजिओथेरिपी, आईपीडी, ओपीडी, दवाईयों की उपलब्धता एवं समस्त स्वास्थ्य जांच की उपलब्धता की जानकारी ली गयी। डॉ. कन्नौज द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली गयी, जिसमें उन्होंने सभी प्रकार के जांच की उपलब्धता व किमोथेरेपी की दवाओं की पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए, इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नियमित ओपीडी संचालित करने व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।