प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री एवं रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा के करीबी माने जाने वाले उनके विधायक प्रतिनिधि डाक्टर गोपाल दिवान रायपुर ग्रामीण में कांग्रेस के सचिव बनाए गए हैं।
ड़ॉ गोपाल दिवान मूलता ग्राम धुसेरा (धर दिवान उदगम ग्राम) के रहवासी है। धनेली,डूंडा,सेजबहार ,मुजगहन, दतरेंगा, डोमा,बोरिया,कंदुल,काटीडीह जैसे आसपास के गांव में उनका सेवा कार्य के कारण अच्छा प्रभाव है। छात्र जीवन से ही वह कांग्रेस के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक के करीबी डॉ गोपाल दिवान मिलनसार और मददगार स्वाभाव के कारण अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।
उनके सचिव बनने से ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस को एक अच्छा युवा नेता मिल गया है। अपने सहयोगत्मक स्वभाव के कारण डॉ गोपाल दिवान समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हैं। श्री दिवान द्वारा आसपास के गांव में जनजागरूकता अभियान चलाकार स्वस्थ शिविर भी लगाए जाते र हे हैं.
वहीं कांग्रेस की सरकार आने के बाद से वह वरिष्ठ विधायक सत्यानारायण शर्मा के माध्यम से वह इन क्षेत्रो में विकास कार्यों की बाढ़ ले आए हैं.पुरान धमतरी रोड सहित ग्रामीण इलाको में मुख्य सड़क से जुड़ने वाले मार्गो के नव निर्माण सहित डामरीकरण और मरम्मत कर गांव वालो की एक बड़ी समस्या को दूर करने में सफल नजर आए हैं।
सेजबाहर हाउसिंग बोर्ड स्थित गुलशन वाटिका सोसाइटी के अध्यक्ष के पद में कार्य कर रहे डॉ गोपाल दिवान ने क्षेत्र में पर्यावरण को लेकर भी अभियान छेड़ रखा है। वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र साहू के द्वारा आपात कोराना काल और लॉक डाउन के दौरान गठित की गई रायपुर राइडर क्लब के नाम से पर्यावरण पशु पक्षी बचाने के लिए छेड़े गए मुहिम में श्री दिवान की भी बड़ी भूमिका है। आसपास के गांव में प्रतिदिन सुबह नशा से दूर रहकर स्वस्थ में ध्यान देने के लिए साइकिलिग औऱ योग करने की सलाह देते हुए भ्रमण करते हैं।